Advertisement

BJP विधायक के बिगड़े बोल- 'गो तस्कर यूं ही पीट-पीटकर मार डाले जाएंगे'

अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जिले में गोतस्करी के बढ़ते मामलों और गोतस्करों पर कथित गोरक्षा के नाम पर हमला करने, पिटाई करने और जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया है.

बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा
सुरभि गुप्ता/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

कभी जेएनयू, तो कभी नेहरू-गांधी परिवार पर विवादित बयान देने वाले रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर बिगड़े बोल बोले हैं. आहूजा ने तथाकथित गो रक्षकों द्वारा अंजाम दी जाने वाली हिंसा पर कहा है कि गो तस्करी करोगे, तो मारे जाओगे.

अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जिले में गो तस्करी के बढ़ते मामलों और गो तस्करों पर कथित गोरक्षा के नाम पर हमला करने, पिटाई करने और जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया है. विधायक ज्ञानदेव आहूजा का कहना है, 'गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे.'

Advertisement

दरअसल अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में गाय ले जा रहे गो तस्करों से यादव नगर गांव में कथित गोरकक्षों द्वारा जमकर मारपीट की गई, जिसकी वजह से गोतस्कर जाकिर खान की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बारे में जब बीजेपी विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेवात के अलवर और भरतपुर जिले में हरियाणा के गो तस्कर राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ से लेकर दूर-दूर से गायों को तस्करी कर लाते हैं और गांव के कच्चे रास्ते से होकर जाते हैं. गायों को देखकर जब उन्हें रोका जाता है, तो वे पथराव और फायरिंग करते हैं.

विधायक के मुताबिक इसी तरह रामगढ़ क्षेत्र के यादव नगर में ग्रामीणों ने गो तस्करों को घेरा, तो उन्होंने पथराव किया और फायरिंग कर भागने लगे. तभी उनकी गाड़ी पलट गई, जिसकी वजह से गोतस्करों को चोट आई है. उन्होंने कहा, 'मेरा तो सीधा-सीधा कहना है, गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे तो यूं ही मरोगे क्योंकि गोमाता के प्रति लोगों में प्यार है और गाय मां है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement