Advertisement

शाह का जयपुर दौरा आज, राजस्थान जीतने की रणनीति पर होगी चर्चा

एयरपोर्ट से लेकर तोतूका भवन तक 7 जगहों पर शाह का स्वागत किया जाएगा. उनके स्वागत की तैयारियों के लिए भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट से तोतूका भवन तक रोड का रिहर्सल भी किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन लाल सैनी की नियुक्ति के बाद शाह पहली बार प्रदेश दौरे पर हैं. अमित शाह पार्टी की दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुके हैं. अब अमित शाह जयपुर में चुनाव की रणनीति बनाने आ रहे हैं. शाह के लिए सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को बदलने की है. शाह का यह दौरा यादगार बने इसके लिए बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक 20 और 21 जुलाई को जयपुर के तोतूका भवन में चल रही है. इसमें पूरे प्रदेश के 447 बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया है.

Advertisement

अमित शाह के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट से लेकर तोतूका भवन तक 7 जगहों पर शाह का स्वागत किया जाएगा. उनके स्वागत की तैयारियों के लिए भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट से तोतूका भवन तक रोड का रिहर्सल भी किया है.

जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

सुबह 9:45 बजे से ही बीजेपी की बैठक शुरू हो जाएगी.

11:00 बजे तक संगठन का सत्र चलेगा.

11:15 से 12:30 बजे तक राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल की अगुवाई में सामूहिक चर्चा होगी.

1:15 से 2:30 तक कार्यसमिति का समापन हो जाएगा.

2:40 से सांसदों और विधायकों की बैठक होगी.

3:45 से 5:00 तक सोशल मीडिया की कार्यशाला चलेगी.जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद 7:00 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी.

गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने शुक्रवार को बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों को जीतने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement