
राजस्थान के वल्लभनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम की एक तस्वीर वायरल हो गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया कुर्सी पर बैठे हैं. सामने मेज लगी है और मेज के नीचे महराणा प्रताप का प्रतीक चिन्ह रखा हुआ है और इसे लेकर कांग्रेस तथा दूसरे सामाजिक संगठनों ने महाराणा प्रताप के अपमान का मुद्दा बना दिया.
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं ऐसे में पुनिया समझ गए यह कोई खेल हो सकता है. लिहाजा जैसे ही पुनिया को इसकी खबर लगी उन्होंने तुरंत पत्र जारी कर मानवीय भूल बताते हुए इस पर खेद जताया और कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यक्रम था, जिसमें सम्मानपूर्वक महाराणा प्रताप का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया था, लेकिन आयोजकों की मानवीय त्रुटि की वजह से उसे स्टेज पर रख दिया गया था. इस भूल के लिए हम खेद प्रकट करते हैं क्योंकि महाप्रतापी हम सभी के लिए आदर्श और सम्मानीय हैं.
दरअसल, महाराणा प्रताप का प्रतीक चिह्न एक स्टेज पर ही आगे की तरफ रखा हुआ है मगर जिस तरह से तस्वीर खींची गई है उसे ऐसा लगता है कि पैरों में रखा हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस और दूसरे अन्य सामाजिक संगठनों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि वल्लभ नगर विधानसभा सीट राजपूत बहुल सीट है.