Advertisement

जिंदा बम में अचानक हुआ जोरदार विस्फोट, युवक के उड़े परखच्चे

लाठी पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'सचमुच काफी हृदय विदारक दृश्य था. संभवत कोई बहुत शक्तिशाली बम था जो फायरिंग के दौरान फटने से रह गया था. लीलू सिंह के शरीर के टुकड़े काफी दूर तक फैल गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:25 AM IST

राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के खेतोलाई क्षेत्र में रविवार शाम सेना के फटे हुए बमों के टुकड़े चुनने के दौरान एक अनफटे बम में अचानक जोरदार विस्फोट होने से एक 19 वर्षीय युवक के परखच्चे उड़ गए.

युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलने पर सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया हैं कि यह बम टैंक का गोला था या मोर्टार का एम्न्यूशन.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में अधिकृत रेंज का ठेकेदार फटे हुए बमों के टुकड़े अपने मजदूरों से इकट्ठा करवा रहा था, इसी दौरान भादरिया गांव के निवासी लीलू सिंह (उम्र 19 साल) की वहां बम के फटने से दर्दनाक मौत हो गई.

लाठी पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'सचमुच काफी हृदय विदारक दृश्य था. संभवत कोई बहुत शक्तिशाली बम था जो फायरिंग के दौरान फटने से रह गया था. लीलू सिंह के शरीर के टुकड़े काफी दूर तक फैल गए थे, सेना के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement