Advertisement

राजस्थान: रक्षा बंधन पर भाई ने बहन को गिफ्ट में दिया शौचालय

नागौर जिले के रोहिणा निवासी प्रेमरतन ने प्रशासन की इस पहल की जानकारी मिलने पर सोचा कि उनकी बहन संगीता के घर पर भी शौचालय नहीं है. इस रक्षाबंधन क्यों न बहन को शौचालय बनवाकर दिया जाए.

जिला प्रशासन ने शुरू की प्रतिस्पर्धा जिला प्रशासन ने शुरू की प्रतिस्पर्धा
अंजलि कर्मकार
  • जयपुर,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को अपने भाइयों से कीमती तोहफे मिलते हैं, लेकिन राजस्थान के नागौर जिले में इस बार भाइयों ने अपनी बहनों को अनोखा उपहार दिया है. रक्षा बंधन के मौके पर एक भाई ने अपनी बहन को शौचालय बनवाकर उसे तोहफे के रूप में दिया. जिला प्रशासन इसे स्वच्छ भारत अभियान में भाइयों की तरफ से एक भागीदारी के रूप में शामिल कर रहा है.

Advertisement

बहनों को संकल्प पत्र भरकर दें भाई
जिला कलेक्टर ने बताया कि भाई अपनी बहनों को एक संकल्प पत्र भरकर देंगे कि वे आगामी 30 सितंबर तक अपनी बहनों को शौचालय बनाकर देंगे, ताकि उनकी बहनों के स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा हो सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा भी रखी है. संकल्प पत्र भरने वाले भाइयों में से तीन भाइयों का लॉटरी के जरिए चयन कर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

दूसरे भाइयों ने ली प्रेरणा
नागौर जिले के रोहिणा निवासी प्रेमरतन ने प्रशासन की इस पहल की जानकारी मिलने पर सोचा कि उनकी बहन संगीता के घर पर भी शौचालय नहीं है. इस रक्षा बंधन क्यों न बहन को शौचालय बनवाकर दिया जाए. बस फिर क्या था. संकल्प के मुताबिक काम शुरू हुआ और रक्षा बंधन के एक दिन पहले शौचायल बनकर तैयार हो गया. भाई से गिफ्ट में शौचायल पाकर संगीता ने अन्य भाइयों से भी अपील की है कि जिन बहनों के घरों में शौचालय नहीं है, उन बहनों के घरों में शौचालय का उपहार रक्षा बंधन के मौके पर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement