Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- दिल्ली के वायु प्रदूषण से राजस्थान प्रभावित

वायु प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान की मांग करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि टॉप प्रायरिटी पर यह हल होना चाहिए और परमानेंट हल होना चाहिए. परमानेंट रूप से कैसे समस्या का समाधान हो. सुप्रीम कोर्ट बार-बार चिंता व्यक्त कर रहा है परंतु सालों से हम देख रहे हैं कि वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है.

अशोक गहलोत (फाइल फोटो) अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

  • गहलोत बोले-केंद्र सरकार इस मामले को केवल दिल्ली सरकार पर ना छोड़े
  • दिल्ली में प्रदूषित हवा का हो स्थाई समाधान, एकजुट होकर काम करें-गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानना है कि दिल्ली में प्रदूषित हवा का बुरा असर राजस्थान पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में समय व्यतीत करने के बाद जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के वायु प्रदूषण के ऊपर गहरी चिंता जताई है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस मामले को केवल दिल्ली सरकार के ऊपर ना छोड़े. उन्होंने कहा, 'जहां भारत सरकार के तमाम कार्यालय हैं. देश की राजधानी में दुनिया के लोग आते-जाते हैं. राजधानी का अपना महत्व होता है. वह अगर गैस चेंबर बन जाए तो आप सोच सकते हो कि क्या होगा? इस पर पूरे देश को चिंता है.'

मैंने महसूस किया कि लोग प्रदूषण में कैसे रहते है-गहलोत

आगे उन्होंने कहा, 'मैं कल, परसों दिल्ली में 2 दिन रहा तो मैंने भी महसूस किया कि वास्तव में लोग वहां पर जो अनुभव कर रहे हैं. साथ ही जिस प्रकार प्रदूषण फैल रहा है उससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. प्रदूषण की वजह से मरीजों संख्या 30% बढ़ गई, तो आप सोच सकते हो कि ये एक चिंता का विषय है.'

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा, 'मैंने देखा प्रदूषण , जयपुर, अलवर और भी कई जगहों की तरफ आ रहा है तो यह हमारे लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए. हम भारत सरकार से कॉर्डिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उनसे हम अपील कर रहे हैं कि ये मुद्दा आप खाली दिल्ली सरकार के ऊपर नहीं छोड़े.'

वायु प्रदूषण का हो समस्या हो स्थाई समाधान?

वायु प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान की मांग करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, 'टॉप प्रायरिटी पर हल होना चाहिए और परमानेंट हल भी होना चाहिए. साथ ही ये समझने की जरूरत है कि परमानेंट रूप से कैसे समस्या का समाधान हो. सुप्रीम कोर्ट बार-बार चिंता व्यक्त कर रही है परंतु सालों से हम देख रहे हैं कि वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. इस बार तो सारे रेखाएं पार कर चुका है.'

गहलोत ने आगे कहा, 'प्रदूषण के चलते 5 दिन के लिए स्कूल और फैक्ट्री बंद कर दिए गए हैं इससे काम नहीं चलने वाला है. समस्याओं की जड़ क्या है, पंजाब में क्या जो फसल जलाई जाती है, हरियाणा में क्या वजह है या कोई और कारण है. इसका परमानेंट समाधान क्या है. तमाम रिसर्च होने के बाद और भी रिसर्च हो रही होगी. मैं समझता हूं उसके रूप में स्थाई समाधान कैसे होगा जिससे कि दिल्ली में यह समस्या समाधान हमेशा के लिए हो जाए, यह हमारी सोच है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement