Advertisement

राजस्थान में कोटा के बाद अब जोधपुर में कई बच्चों की मौत, दिसंबर बना जानलेवा

कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला रुका भी नहीं है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां भी दिसंबर के महीने में बच्चों की मौत की खबर है.

कोटा का जेके लोन अस्पताल (फाइल फोटो- PTI) कोटा का जेके लोन अस्पताल (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • कोटा,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

राजस्थान में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला रुका भी नहीं है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां दिसंबर के महीने में कई बच्चों की मौत हो चुकी है.

मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ के मुताबिक जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में हर दिन औसतन करीब 5 बच्चों की मौतें रिकॉर्ड की जा रही है.

Advertisement

सभी मौतें एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े बच्चों के अस्पताल उम्मेद अस्पताल में हुई है.

सोनिया से मिले अहमद पटेल

इधर, राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल में हुई 100 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल शनिवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले.

सोनिया गांधी के आवास पर हुई यह मुलाकात करीब 45 मिनट चली. पार्टी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने राजस्थान में हुई बच्चों की मौत के मामले में चर्चा की. यहां एक साल से कांग्रेस सत्ता पर है.

सरकारी अस्पताल में बच्चों की हुई मौतों ने पार्टी को राज्य में बैकफुट पर ला दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा या पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी कोटा जाएंगे? इस पर सूत्रों ने कहा कि इस बात को लेकर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement