
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. कोरोना को मात देने के बाद सीएम गहलोत अब पोस्ट कोरोना समस्याओं से जूझ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द और थकावट की शिकायत के बाद गहलोत को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई.
जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत को आज दिल्ली दौरे पर जाना था. गुरुवार की रात को ही सीएम के दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना था. चार्टर प्लेन को स्टैंडबाय पर रखने के निर्देश दे दिए गए थे लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण सीएम ने रात के समय ही कार्यक्रम रद्द कर दिया था. शुक्रवार की सुबह सीएम गहलोत को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया.
सीएम गहलोत के स्वास्थ्य का परीक्षण एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर भंडारी ने किया. बताया जाता है कि सीएम की ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया कि सीएम गहलोत को पिछले दो दिन से सीने में दर्द की शिकायत थी. ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
पोस्ट कोविड समस्याओं से जूझ रहे सीएम!
सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद थीं. गौरतलब है कि अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके बाद वे पोस्टकोविड समस्याओं से जूझ रहे हैं. वर्चुअल कार्यक्रमों में सीएम गहलोत कई बार ये कह भी चुके हैं. अशोक गहलोत ने पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण ही सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी दूरी बना रखी है.
अशोक गहलोत को कार्डिय वर्क-अप की सलाह डॉक्टरों ने दी है. डॉक्टर सुधीर भंडारी के मुताबिक सीएम गहलोत का ईसीजी नॉर्मल है. उन्होंने हाल ही में शुरू हुई योजना आरजीएचएस के तहत एक आम आदमी के तौर पर खुद को इलाज के लिए रजिस्टर्ड किया था.