Advertisement

राजस्थान: वसुंधरा आज पेश करेंगी बजट, कर सकती हैं लोकलुभावन घोषणाएं

उपचुनाव में बीजेपी के राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट गंवाने के बाद से ही वसुंधरा सरकार पर दबाव बना हुआ है. एक ये भी वजह है कि इस बजट में लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल)
रणविजय सिंह
  • जयपुर,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगी. इस सरकार का अंतिम बजट होने के नाते इसमें लोकलुभावन घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही हैं. बता दें, राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बजट में किसान, नौजवान और कर्मचारियों के लिए खास योजनाओं की घोषणा हो सकती है.

वहीं, ये भी चर्चा है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी के राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट गंवाने के बाद से ही वसुंधरा सरकार पर दबाव बना हुआ है. इस कारण भी बजट में लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि, उपचुनाव में हार के बाद से ही राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठने लगी है. बीजेपी के पदाध‍िकारियों की ओर से वसुंधरा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग भी की जा रही हैं.

हालांकि, इस मामले पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है. लेकिन फिर भी अपने राज्य से इस तरह की मांग उठता देख वसुंधरा के माथे पर बल जरूर पड़ है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने बजट में लोगों को लुभाने के लिए वसुंधरा क्या-क्या घोषणाएं करती हैं.  

बता दें, राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट भी लोकलुभावन था. लेकिन इसका कोई खास फायदा सरकार को नहीं मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement