Advertisement

अशोक गहलोत के मंत्री बोले- मुख्यमंत्री कहें तो चुनाव जिता दूंगा नहीं तो हरा दूंगा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट गुट के कहे जाने वाले समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है. मेघवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहें तो मंडावा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को जिता देंगे नहीं तो हरा देंगे.

समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

  • राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
  • 21 अक्टूबर को मतदान, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस में अंदरूनी झगड़े के चलते पार्टी की हालत मजबूत दिखाई नहीं दे रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट गुट के कहे जाने वाले समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है. मेघवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहें तो मंडावा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को जिता देंगे नहीं तो हरा देंगे.

Advertisement

मंत्री मेघवाल ने अपने इलाके में सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में नवनिर्मित तीन कमरों के उद्घाटन के मौके पर लोगों से कहा कि मंडावा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दो बार फोन आया लेकिन उन्होंने कहा कि मैं 12 अक्टूबर से पहले नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे पहले से कई कार्यक्रम हैं. 12 अक्टूबर के बाद जाऊंगा और वहां जाकर देख लूंगा कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि अगर आप कहें तो चुनाव हरा दूंगा और कहें तो चुनाव जिता दूंगा.

सचिन पायलट के करीबी हैं भंवरलाल मेघवाल

गौरतलब है कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल सचिन पायलट के करीबी हैं, पिछली बार जब यह शिक्षा मंत्री थे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल से इन्हें निकाल दिया था. तब से यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खार खाए हुए हैं. अब उपचुनाव के मौके पर इस तरह की बयानबाजी के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

21 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के मंडावा विधानसभा सीट से रीता चौधरी और खींवसर विधानसभा सीट से हरेंद्र मिरधा को उम्मीदवार बनाया है. इन विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement