Advertisement

अब मां के साथ ED के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा, 275 बीघा जमीन खरीद का मामला

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इससे पहले नवंबर, 2018 तक वाड्रा को पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वाड्रा पेश नहीं हुए थे. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की तरफ से जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए 21 जनवरी को हाई कोर्ट ने कहा था कि वाड्रा के ऊपर किसी भी कार्रवाई जबर्दस्ती नहीं होगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा एक नए मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. ये मामला राजस्थान के बीकानेर में जमीन खरीद मामले से जुड़ा है.

इस केस में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा जयपुर के प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में 12 फरवरी को पेश होंगे. राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर के आदेश पर वाड्रा ईडी से पूछताछ के लिए जयपुर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इससे पहले नवंबर, 2018 तक वाड्रा को पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वाड्रा पेश नहीं हुए थे. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की तरफ से जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए 21 जनवरी को हाई कोर्ट ने कहा था कि वाड्रा के ऊपर किसी भी कार्रवाई जबर्दस्ती नहीं होगी. हालांकि कोर्ट ने वाड्रा को भी निर्देश दिए थे कि 12 फरवरी को ईडी के सामने पूछताछ के लिए उन्हें पेश होना होगा.

सिंगल जज पीएस भाटी की बेंच ने कहा था कि वाड्रा के किसी भी तरह की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी. कोर्ट ने कहा था कि अगर ईडी को किसी तरह की गिरफ्तारी करनी है तो दोबारा कोर्ट में याचिका दे सकती है.

Advertisement

क्या है मामला?

वाड्रा की कंपनी के खिलाफ ईडी में एक शिकायत दर्ज की गई थी. इसमें कहा गया था कि वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी ने गलत तरीके से बीकानेर के कोलायत में 275 बीघा जमीन खरीदी है. इसमें आरोप लगाया गया था कि यह संपत्ति बेनामी खरीदी गई है. शिकायतकर्ता ने कहा था कि इस डील में बिचौलिया महेश नागर के ड्राइवर के नाम से भी जमीनें हैं. स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मुरीन वाड्रा को डायरेक्टर बताया गया है. हालांकि इस मामले में राजस्थान सरकार ने भी जांच टीम बनाई थी लेकिन 5 सालों में वसुंधरा सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से ED ने बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन तक पूछताछ की. ये केस लंदन स्थित 12 ब्रायनस्टोन स्क्वायर में मौजूद फ्लैट का है. आरोप है कि इसे उन्होंने अवैध तरीके से खरीदा है. यह प्रॉपर्टी 19 लाख पाउंड में खरीदी गई है और इसका मालिकाना रॉबर्ट वाड्रा के पास है. इस मामले में शनिवार को उन्हें एक बार फिर ED के सामने पेश होना है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र किया. राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम रॉबर्ट वाड्रा हों या पी चिदंबरम, जिसकी चाहे जांच करवा लें, लेकिन राफेल मुद्दे पर उन्हें जवाब देना ही पड़ेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement