Advertisement

उपचुनाव से पहले धौलपुर में डटीं वसुंधरा, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जताई आपत्ति

आचार सहिंता लगने के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर में डटे रहने को लेकर राजनीति गरमाई

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

आचार सहिंता लगने के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर में डटे रहने को लेकर राजनीति गरमाई. कल है उपचुनाव , वसुंधरा ने कहा पैर में चोट तो कांग्रेस ने कहा  बहाना.

धौलपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कल है मगर आचार सहिंता लगने के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर में डटे रहने को लेकर राजनीति गरमा गई है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कल रोड शो के बाद शाम पांच बजे धौलपुर छोड़ना था मगर वो जयपुर आने के बाद सीधे सिटी पैलेस अपने घर चली गई. जिसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके जवाब में वसुंधरा राजे ने जिला प्रशासन को कहा कि रोड शो के दौरान गाड़ी से उतरते समय उनके पांव में मोच आ गई है और डाक्टर ने उन्हें तीन दिन तक आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement

इसके बाद नाराज कांग्रेसी आज दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयोग पहुंचे जहां चुनाव आयोग ने डाक्टरों का बोर्ड बनाकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पैरों की चोट पर रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले कल भी चुनाव आयोग ने रात को डाक्टरों की एक टीम वसुंधरा की स्वास्थ्य की जांच के लिए धौलपुर पैलेस में भेजी थी मगर तब पैलेस में कह दिया गया कि डाक्टरों ने दवा दी है जिसकी वजह से वो नींद में सो रही हैं.

उधर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रचार खत्म होने के बावजूद धौलपुर में रुककर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं जबकि कांग्रेस के सभी नेता शुक्रवार शाम हीं धौलपुर छोड़ चुके हैं. यहां तक की मंत्री भी धौलपुर के बार्डर पर बैठकर दूसरे जिलों से वोटरों को डरा-धमका रहे हैं और प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसे वसुंधरा राजे का बहाने बनाकर हार से उबरने की कोशिश में धौलपुर में रुकने की चाल कहा. जबकि बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष अशोक परनामी ने सचिन पायलट पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के पैर में चोट लगी है और वो डाक्टरों की सलाह से खुद के अपने घर में रह रही हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

दरअसल धौलपुर चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दर्जनों मंत्रियों के साथ धौलपुर में डेरा डाले हुए हैं तो कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्वमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. वसुंधरा राजे धौलपुर की महरानी हैं ऐसे में इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाईनल के तौर पर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement