Advertisement

जयपुर से कांग्रेस करेगी चुनाव अभियान की शुरुआत, मंदिर जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 अगस्त को जयपुर के दौरे पर जाएंगे. वहीं से वो पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वो जयपुर के दो बड़े मंदिरों में भी जाएंगे.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद कांग्रेस भी राहुल गांधी के जयपुर दौरे से अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है. 11 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जयपुर में राहुल गांधी की सभा में अपना दमखम दिखाएंगे.

राहुल गांधी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पायलट तैयारियों के लिए जोर शोर से लगे हैं. इस यात्रा के बाद कांग्रेस का चुनावी अभियान का सफर शुरू होगा. राहुल गांधी के लिए जो प्लान भेजा गया है उसमें एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के उतरते ही हजारों की संख्या में स्वागत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता जुड़ेंगे और रोड शो की तरह भारी लवाजमे के साथ जयपुर के रामलीला मैदान में राहुल गांधी पहुंचेंगे.

Advertisement

इस बीच रास्ते में पड़ने वाले मोती डूंगरी गणेश मंदिर और उसके बाद जयपुर के प्रतिष्ठित गोविंद देव जी मंदिर भी जाने की योजना है. कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरे. उसके बाद सचिन पायलट अपना विजय अभियान शुरू करें. सचिन पायलट ने राहुल की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि हमने अपनी पूरी योजना पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार समेत एसपीजी को बता दी है. राज्य सरकार को फैसला लेना है कि वह किस तरह से हमारा सहयोग करेगी लेकिन जिस तरह से वसुंधरा सरकार का बर्ताव रहा है वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.

पायलट ने वसुंधरा सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकारी पैसे से गौरव यात्रा निकाली जा रही थी और जब हमने पूरा लेखा-जोखा सामने रखा तो अब कह रहे हैं कि सरकार का पैसा उपयोग नहीं करेंगे. चार दिनों के अंदर सरकार का जो पैसा बर्बाद हुआ है उसकी भरपाई वसुंधरा राजे करें.

Advertisement

पायलट ने नागौर में कर्ज की वजह से जान देने वाले किसान के कर्जमाफी का जिम्मा उठाया है. पायलट ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने कर्ज देकर नीरव मोदी को देश से भगा दिया और एक दलित को जो कि आधा से ज्यादा पैसा लौटा चुका था उसे मरने पर मजबूर कर दिया. लिहाजा कांग्रेस ने तय किया है कि उसके बाकी पैसे पंजाब नेशनल बैंक को कांग्रेस पार्टी चुकाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement