
राजस्थान की सियासत में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के विधायकों के बीच बयानों के तीर लगातार चलाना जारी है. पायलट गुट की तरफ से चाकसू के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका स्वभाव अब बिल्कुल बदल गया है. वह पहले जैसे नहीं रहे.
वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मैं काफी लंबे समय से जानता हूं और उनका सबसे करीबी भी रहा हूं. उनका स्वभाव अब बिल्कुल बदल गया है. वह पहले जैसे नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार SC-ST वर्ग के वोटों से बनी है मगर इस वर्ग के लोगों की सुनवाई नहीं हो रही.
उन्होंने कहा कि पहले अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) से जुड़े लोगों के कामकाज को गंभीरता से लेते थे मगर अब सुनवाई नहीं करते हैं. हजारों की संख्या में SC-ST वर्ग के लोगों की समस्याएं सरकार के पास पड़ी हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है.
क्लिक करें --- राजस्थान में सरकारी अस्पताल की लापरवाही! जिंदा नवजात को घोषित कर दिया मृत, दूसरे हॉस्पिटल गए परिजन तो खुली पोल
सचिन पायलट को लेकर सोलंकी ने कहा, 'इस सच्चाई से कौन इनकार कर सकता है कि सचिन पायलट के मेहनत की वजह से राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आई है. हम कांग्रेस छोड़कर न पहले कहीं जा रहे थे और न बाद में कहीं जाएंगे. हम सचिन पायलट के साथ पहले भी थे और आज भी हैं.'
मैं पूरी सच्चाई बताऊंगाः सोलंकी
विधायक सोलंकी ने कहा, 'जो लोग सचिन पायलट के बारे में फैला रहे थे कि दिल्ली में कोई नहीं मिल रहा है उनको आज अजय माकन ने जवाब दे दिया है. जहां तक टेलीफोन टैपिंग के आरोप की बात है, अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझसे पूछेंगे तो मैं जाकर उन्हें पूरी सच्चाई बताऊंगा. पहले भी कई विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बारे में बता चुके हैं.'
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आए और निर्दलीय विधायकों की ओर से सचिन पायलट पर हमला बोलने को लेकर सोलंकी ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े, उनसे हमें नसीहत नहीं लेनी है. सचिन पायलट कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह यह कभी नहीं कह रहे हैं कि मुझे बना दो या मेरे लोगों को बना दो.