Advertisement

एक तरफ पैसे का रोना रो रही है कांग्रेस, दूसरी ओर 5 स्टार होटल में बैठकें

कांग्रेस एक ओर चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं होने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर उसके नेता फाइव स्टार होटलों में पार्टी की बैठकें कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने इसे कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क बताया है.

फाइव स्टार होटल में कांग्रेस की बैठक (फोटो- शरत कुमार) फाइव स्टार होटल में कांग्रेस की बैठक (फोटो- शरत कुमार)
राम कृष्ण/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

कांग्रेस अपने नेताओं को फिजूलखर्ची रोकने का निर्देश जारी कर रही है और राजस्थान में कांग्रेस के नेता टीन-डब्बे लेकर लोगों से चंदा मांग रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेसी अपनी हर बैठक पांच सितारा होटलों में कर रहे हैं. जयपुर में पिछले तीन दिनों में तीन बैठक कांग्रेस ने फाइव स्टार होटल में की. कांग्रेस की इस कथनी और करनी की पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता के बीच खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

पांच सितारा होटलों में आने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर फाइव स्टार होटल में बैठकें होंगी, तो पैसे कैसे बचेंगे? राजस्थान कांग्रेस की उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अर्चना शर्मा हाथ में पात्र लेकर घर-घर जा रही हैं और लोगों से डोनेशन मांगकर पैसा इकट्ठा कर रही हैं. ये अकेली कांग्रेस नेता नहीं है, जो ऐसा कर रही हैं. इन दिनों हर गली में कांग्रेस के नेता चंदा मांगते हुए दिख जाएंगे.

पैसे नहीं होने का राग अलाप रही कांग्रेस

एक ओर कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं होने का राग अलाप रही है. कांग्रेस का कहना है कि उसके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं. लिहाजा जनता उसको वोट के साथ ही नोट भी दे. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने तो ट्विटर पर लोगों से डोनेशन मांगा है. रही सही कसर कांग्रेस मुख्यालय ने पूरी कर दी. कांग्रेस हेड क्वार्टर से जारी आदेश में कहा गया कि पार्टी में खर्च कम करने पर ध्यान दिया जाए और दिल्ली से जयपुर तक का सफर भी प्लेन की बजाय ट्रेन से किया जाए.

Advertisement

फाइव स्टार होटल में कांग्रेस की बैठकें

इसके अलावा कांग्रेस की एक दूसरी तस्वीर भी है. राजस्थान में टिकट के बंटवारे को लेकर रायशुमारी करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा जयपुर पहुंचीं और फाइव स्टार होटल क्लार्क आमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. होटल के बाहर कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम भी देखने को मिला.कांग्रेस के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ये तरीका ठीक नहीं है.

दुदू विधानसभा क्षेत्र से आए बाबूलाल राणा कहते हैं कि वो कांग्रेस के घुमंतू घुमंतू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता गरीबों की सुनते नहीं है. इसलिए ढोल बजाने वालों को साथ लेकर आए हैं, ताकि इनकी कान में आवाज आए. अगर ये फाइव स्टार होटल में मीटिंग करेंगे, तो भला आम कार्यकर्ता इनसे कैसे मिल पाएंगे. नागौर जिले के जायल ब्लॉक के अध्यक्ष त्रिलोकी राम का भी कहना है कि फाइव स्टार होटल में मीटिंग ठीक नहीं है.

कांग्रेस की करनी और कथनी में फर्क हैः बीजेपी

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने खुद यूथ कांग्रेस के नेताओं को पांच सितारा होटल में संबोधित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष का दूसरा कार्यक्रम भी पांच सितारा होटल राजपूताना शेरेटन में हुआ था. बीजेपी इसे कांग्रेस की करनी और कथनी में फर्क बता रही है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता और जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में हमेशा से फर्क रहा है. चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं होने की बात कांग्रेस नेताओं का दिखावा है, जबकि इनकी आदतें हाईवे स्टार वाली हैं. कांग्रेस के नेता एक तरफ बाजारों और घरों में चंदा मांगेगें और दूसरी तरफ मीटिंग फाइव स्टार होटलों में करेंगे, तो सवाल उठेंगे ही. कांग्रेस के खुद के कार्यकर्ता भी कह रहे हैं कि अभी सरकार बनी नहीं है और नेता कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement