
राजस्थान के धौलपुर जिले में पंचायती राज के चुनाव में कांग्रेस ने जिला प्रमुख और प्रधानी में परचम फहराया है. संपन्न हुए चुनाव में धौलपुर जिला परिषद की जिला प्रमुख कांग्रेस से भगवान देवी निर्वाचित हुई है. भगवान देवी दूसरी बार जिला प्रमुख बनी है.
जिला प्रमुख बनने के बाद भगवान देवी का एक बयान जिले में सुर्खियां बना हुआ है. चुनाव जीतने के बाद भगवान देवी ने एक प्रश्न के जबाव में कहा कि मेरा बेटा जिला प्रमुख है, मैं तो साइन करने के लिए हूं. भगवान देवी ने जीत का श्रेय अपने बेटे और कांग्रेस के तीनों विधायकों को दिया.
महिलाओं के लिए सीटें भी आरक्षित
जिला प्रमुख के इस बयान से यह सवाल उठता है कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठने वाली महिलाएं ऐसे बयान देंगी तो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा कैसे मिलेगा. सरकारों ने राजनीति में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया है और महिलाओं के लिए सीटें भी आरक्षित कर रखी हैं. इन सबके बावजूद निर्वाचित हुई जिला प्रमुख का यह बयान "मैं तो साइन करने के लिए हूं" यह बात समझ से परे है.
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चालीस प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है और इसे लेकर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान भी चलाया गया लेकिन राजस्थान के धौलपुर जिले में कांग्रेस की बनी जिला प्रमुख का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. जब चुनी हुई जनप्रतिनिधि केवल रबर स्टांप की तरह काम करेंगी तो सवाल यही उठेगा कि कैसे होगा महिलाओं का सशक्तिकरण. जब पति और बेटे ही कार्य करेंगे तो कैसे मिलेगा महिलाओं को संबल. बहरहाल नव निर्वाचित जिला प्रमुख का यह बयान लोगो में सुर्खियां बटोर रहा है.