Advertisement

कोरोनाः राजस्थान सरकार छिपा रही आंकड़े? जयपुर में 10 मौतें, बताया सिर्फ 3

नगर निगम के माध्यम से कोरोना संक्रमितों के शव का दाह संस्कार करवाने वाले आरके सारा ने बताया कि हमने शनिवार को नौ डेड बॉडी का दाह संस्कार कराया है और अभी परिजनों के इंतजार में एक डेड बॉडी रखी हुई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस अपना पांव पसारता नजर आ रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस अपना पांव पसारता नजर आ रहा है.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • राजस्थान सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े
  • जयपुर और जोधपुर में मौत का आंकड़ा छिपाया
  • जयपुर में हुई 10 मौतों को बताया सिर्फ तीन

कोरोना के आंकड़े गिनाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कह रहे हैं कि दूसरे राज्यों से हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. 'आजतक' की पड़ताल में यह बात लगातार सामने आ रही है कि सरकार बड़ी संख्या में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपा रही है. जोधपुर के बाद जयपुर में भी यह बात सामने आई है कि शनिवार को 10 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत हुई थी लेकिन सरकार ने जयपुर में मात्र तीन मौतें बताई हैं. नौ लोगों का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि एक डेड बॉडी अभी परिजनों के इंतज़ार में राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी में रखी हुई है.

Advertisement

नगर निगम के माध्यम से कोरोना संक्रमितों के शव का दाह संस्कार करवाने वाले आरके सारा ने बताया कि हमने शनिवार को नौ डेड बॉडी का दाह संस्कार कराया है और अभी परिजनों के इंतजार में एक डेड बॉडी रखी हुई है. कोरोना से हुई मौत के बाद प्रोटोकॉल के तहत सभी अस्पताल इनको सूचना भेजते हैं.

इससे पहले जोधपुर में भी सरकार ने भी कोरोना से तीन मौतों का आंकड़ा दिया था मगर 'आजतक' की पड़ताल में सामने आया था कि 17 मौतें हुई थीं. खुद जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जीएल मीणा ने बताया था कि उनके यहां  ग्यारह मौतें हुई हैं और जोधपुर एम्स में छह मौतें हुई थीं. इस मामले में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि आंकड़े हर जगह से एकत्रित कर आते हैं, ऐसे में गलती की गुंजाइश नहीं होती.

Advertisement

आंकड़ों में अंतर की कराएंगे जांच- रघु शर्मा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मामले आ रहे हैं कि ड्रेसिंग और ट्रैकिंग संभव नहीं हो पा रहा है. फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं. हम ऑक्सीजन युक्त बेड भी बढ़ा रहे हैं मगर इस सबके बावजूद यही कहा जा सकता है कि हालात अच्छे नहीं है. सरकारी मौतों के आंकड़ों और नगर निगम के आंकड़ों में क्यों अंतर आ रहा है. इसकी हम जाँच करवाएंगे. इसके अलावा रघु शर्मा ने कहा कि जिस तरह से राजनीतिक रैलियां हो रही है और चुनाव हो रहे हैं.यह भी कोरोना संक्रमण फैलने का बड़ा कारण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन तो लोगों को दो गज की दूरी बनाकर रखने की बात करते हैं और अगले दिन दो लाख की रैली करने चले जाते हैं ऐसे में जानता क्यों सुनेगी.

देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले

बता दें कि देश में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना के चलते 1501 लोगों की मौत हुई है. जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 67123, उत्तर प्रदेश में 27334, दिल्ली में 24375, कर्नाटक में17489 और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement