Advertisement

कोरोना वायरस: इतालवी टूरिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव, पत्नी में भी मिले लक्षण

प्रारंभिक जांच में पर्यटक की रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन बाद में गहन जांच में मामला पॉजिटिव निकला. पर्यटक की पत्नी का सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजा गया है. शुरुआती जांच में पर्यटक की पत्नी में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं.

जयपुर में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद निगरानी बढ़ी (फाइल फोटो-PTI) जयपुर में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद निगरानी बढ़ी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

  • 69 साल के एक पर्यटक की तबीयत खराब
  • 21 पर्यटकों में 15 लोगों में कोरोना वायरस

जयपुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध इटालियन पर्यटक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुणे से रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान सरकार ने इसकी सूचना इतालवी एंबेसी को दे दी है. इसके बारे में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि 26 पर्यटकों का दल दिल्ली से जयपुर घूमने आया था, जिसमें 23 इटालियन पर्यटक थे और बाकी के दो हेल्पर और ड्राइवर थे. ये लोग जयपुर आने से पहले झुंझुनू जिले के मंडावा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर गए थे. उनमें से 69 साल के एक पर्यटक की तबीयत खराब हुई, जिसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

जिस वक्त पर्यटक की जांच की गई थी, उस वक्त कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसे मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया था मगर इसको छुट्टी देने से पहले जब एक और जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद जांच के लिए इसका सैंपल पुणे भेजा गया था, जहां इसमें कोरोना वायरस पाया गया. पर्यटक की पत्नी की भी जांच की गई. उसमें प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं और इसकी भी अंतिम जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली ही नहीं भारत के इन शहरों में भी वायरस के लक्षण

15 लोगों में संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें नहीं बताया गया था कि ये लोग दिल्ली से राजस्थान घूमने आ रहे हैं और इटली से आए हैं. अब रिपोर्ट सामने आई है तो हमने केंद्र सरकार को सूचना दे दी है. 21 पर्यटकों में से 15 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ये लोग राजस्थान में जहां-जहां गए थे, उन होटलों में कमरों को सील कर दिया गया है और कुल ऐसे 93 लोगों का सैंपल एकत्रित किया गया है जो इनके संपर्क में आए थे.

Advertisement

इनमें से सबसे ज्यादा मंडावा में इनके संपर्क में आए 59 लोगों में से 39 लोगों में लक्षण पाए गए हैं, जिनकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. बीकानेर और जैसलमेर में इनके संपर्क में आए लोगों में लक्षण नहीं पाए गए हैं जबकि जोधपुर और उदयपुर में इनके संपर्क में आए एक व्यक्ति में सर्दी-जुकाम के लक्षण मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है.

होली महोत्सव रद्द

कोरोना वायरस फैलने के डर से पर्यटन विभाग ने सरकार के होली महोत्सव को कैंसल कर दिया है. राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस बार टूरिज्म विभाग होली फेस्टिवल नहीं कराएगा. साथ ही बाकी के होटलों को भी हमने सूचित किया है कि इस तरह के आयोजन नहीं करें जिसमें विदेशी टूरिस्ट शामिल हों. राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से होटलों में बुकिंग कैंसिल हो रहे हैं. प्रारंभिक तौर पर 20 से 30 प्रतिशत तक कैंसिलेशन की सूचना आई है, जिसके आंकड़े जुटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बढ़ा कोरोना का खतरा, इटली से आए 15 सैलानियों में वायरस की पुष्टि

इस बीच विधानसभा में प्रताप नगर में हेल्थ यूनिवर्सिटी में आइसोलेशन वार्ड शुरू करने को लेकर बीजेपी के स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी ने विरोध किया तो सरकार ने कहा कि 30 आइसोलेशन वार्ड सवाई मानसिंह अस्पताल में खोला गया है. वहां कुल 9 संदिग्धों को रखा गया है जिनकी उम्र 30 साल से नीचे है और उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement