Advertisement

राजस्थान: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के दौरान अस्तपाल में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जब भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर आसमान से फूल बरसा रहे थे, तब राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. रविवार को राजस्थान के सवाई मान सिंह अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे, जिनमें राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और मीडियाकर्मी शामिल थे.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मान सिंह का मामला
  • राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी ने लगाया जमावड़ा

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धाओं का सम्मान करने और इस लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय, मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस ड्राइवर के प्रति सम्मान दिखाने के लिए भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टरों से फूल बरसाए.

Advertisement

जब भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर आसमान से फूल बरसा रहे थे, तब राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह में कुछ ऐसा दिखने को मिला, जिससे सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के दावे धरे के धरे रह गए. रविवार को राजस्थान के सवाई मान सिंह अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, जिनमें राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और मीडियाकर्मी शामिल थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इनकी मौजूदगी में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जब आजतक ने चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा, 'देखिए, अभी बहुत हर्ष का समय है. भारतीय वायु सेना ने आसमान से फूल बरसाए हैं. मुझको लगता है कि उत्साह के मूड में लोग छोटी-मोटी गलतियां कर जाते हैं. हालांकि इस दौरान सभी लोग मास्क लगाए हुए थे, जो अच्छी बात है.'

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस दौरान रोहित कुमार सिंह उल्टे मीडिया को ही नसीहत देते नजर आए. उन्होंने कहा, 'भीड़ लगाने वाले लोगों में से आधे तो आपके ही भाई बंधु हैं. सबसे पहले मीडिया को ही सीखना चाहिए कि जब आप किसी का इंटरव्यू करें, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें. इसके बाद ही मीडिया ज्ञान दे सकते हैं.'

अब आखिर सवाल यह है कि जब इतने वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री वहां मौजूद थे, तो क्यों लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया? मोदी सरकार समेत सभी राज्यों की सरकारें लगातार सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही हैं. विशेषज्ञ सोशल डिस्टेंसिंग को कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे बेहतर तरीका मान रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement