Advertisement

कोरोनाः वैक्सीनेशन के बीच राजस्थान से आई राहत की खबर, 11 जिलों में एक भी नया केस नहीं

राजस्थान के 11 जिलों में कोरोना से संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार यानी 16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए हैं.

एक्टिव केस में भी आई गिरावट (फाइल फोटोः पीटीआई) एक्टिव केस में भी आई गिरावट (फाइल फोटोः पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 238 नए मामले
  • एक्टिव केस में भी गिरावट, 5286 पहुंची संख्या

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को जहां पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई, वहीं राजस्थान से कोरोना को लेकर एक राहतभरी खबर आई है. राजस्थान के 11 जिलों में कोरोना से संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. सूबे के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार यानी 16 जनवरी को प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आई है. कोरोना के एक्टिव केस कम होकर 6000 के भी नीचे आ गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब कोरोना के 5286 एक्टिव केस बचे हैं.

देखें: आजतक TV लाइव

गौरतलब है कि एक समय सूबे में कोरोना के कारण हालात काफी खराब हो गए थे. धीरे-धीरे सामान्य होते हालात के बीच राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. सूबे में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे. हालांकि, अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे 18 से 22 जनवरी तक स्कूलों में जाकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराया जाए.

Advertisement

स्कूल खुलने से दो दिन पहले कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट सरकार के साथ ही स्कूल प्रबंधन, छात्र और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की खबर है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement