Advertisement

जयपुर: इंजन सहित पटरी से उतरी अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस

ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी तभी उसकी बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. बचाव कार्य जारी है.

 दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. (फोटो- निखिल) दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. (फोटो- निखिल)
आदित्य बिड़वई/शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है. जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि यह हादसा सांगानेर स्टेशन के पास शिवदासपुरा में हुआ. गनीमत रही कि ट्रेन की गति ज्यादा नहीं थी वरना और भी डिब्बे पटरी से उतर जाते और कई लोगों की जान जा सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सांगानेर स्टेशन से कुछ दूर ही चली थी कि इंजन सहित डिब्बे पटरी से उतर गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पैसेंजर्स को अस्पताल रवाना किया. सभी यात्री सुरक्षित है. अब तक इस घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजधानी ट्रेन से टकराकर इंजन में फंसा युवक, फिर भी दौड़ती रही रेल

मौके पर चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. क्योंकि डीजल इंजन से डीजल लगातार बाहर निकल रहा था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुला ली गई है. मौके पर पहुंची उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम सौम्या गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे ट्रैक पर कुछ आ जाने की वजह से इस तरह के हादसे हुए हैं लेकिन पूरा मामला जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन में लगी आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा

बता दें कि दयोदय एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के जबलपुर से अजमेर के बीच चलती है.यह हर रोज की तरह सांगानेर रेलवे स्टेशन से निकली थी. तभी हादसा हो गया. हादसे के कारण का अब तक पता नहीं लग सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement