Advertisement

राजस्‍थान: सड़क पर पलटा टैंकर, 30 हजार लीटर डीजल बहा

डीजल टैंकर मंगलवार देर रात को पलट गया. जैसे ही टैंकर पलटा उसमें से डीजल आस-पास के क्षेत्र में फैलने लगा. इसकी वजह से बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ गई.

भरतपुर जिले में डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया भरतपुर जिले में डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया
रणविजय सिंह/देव अंकुर
  • भरतपुर,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

राजस्थान के भरतपुर जिले में डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया. इसकी वजह से 30 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया. टैंकर के पलट जाने से आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र की है.

डीजल टैंकर मंगलवार देर रात को पलट गया. जैसे ही टैंकर पलटा उसमें से डीजल आस-पास के क्षेत्र में फैलने लगा. इसकी वजह से बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ गई. ये टैंकर जयपुर से मथुरा जा रहा था, तिराहे पर तेज़ गति होने की वजह से चालक का टैंकर पर नियंत्रण नहीं रहा और टैंकर पलट गया.

Advertisement

सड़क पर डीजल फैलने की वजह से हादसे की संभावना के चलते दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया. तेल कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और किसी तरह से टैंकर से डीजल निकालकर बाहर फेंका गया.  

टैंकर में से डीजल निकाल लेने के बाद उसे JCB मशीन की सहायता से सीधा किया गया. मौके पर चार दमकल गाड़ियों को भी लाया गया था. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement