Advertisement

भाई ने हिमाचल ट्रिप पर जाने से किया था मना, किन्नौर में हादसे का शिकार हो गईं डॉक्टर दीपा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड की वजह से जान गंवाने वाली डॉक्टर दीपा शर्मा को उनके भाई ने संभावित खतरे से आगाह किया था. उन्होंने भाई की सलाह न मानते हुए ट्रिप कैंसल नहीं किया था. आजतक के साथ उनके भाई ने बातचीत की है.

सोशल मीडिया पर चर्चित थीं डॉक्टर दीपा शर्मा. (फाइल फोटो) सोशल मीडिया पर चर्चित थीं डॉक्टर दीपा शर्मा. (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • किन्नौर हादसे में 9 लोगों की गई थी जान
  • हादसे के बाद मची थी भारी तबाही
  • जयपुर में हुआ दीपा का अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड की वजह से जान गंवाने वाली आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा को उनके भाई ने पहाड़ी इलाके में जाने से मना किया था. आजतक से बातचीत में उनके भाई महेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को मना किया था और कहा था हाल के दिनों में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं, ऐसे में हिमाचल पर्यटन के लिए जाना ठीक नहीं है.

Advertisement

महेश शर्मा ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के लातूर में काम कर रहा था. मैंने आज तक ऐप न्यूज़ ऐप पर भूस्खलन की ख़बरें देखीं. मुझे डर लगा कि इनमें से दीपा भी एक हो सकती है. मैंने उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद, मैंने टेम्पो ट्रैवलर ऑपरेटर को फोन किया, जिसने बताया कि आशंका है कि उनकी मौत हो गई है.'

डॉक्टर दीपा शर्मा के भाई ने कहा, 'उसने मुझसे हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने की अपनी योजना के बारे में बात की थी. मैंने उसे पहाड़ी इलाके में न जाने की सलाह दी थी. मैंने उसे हाल ही में वहां हुए भूस्खलन की तस्वीरें भी दिखाईं लेकिन उसने कहा कि ये अलग-अलग घटनाएं थीं. अब हमारे पास क्या है, बहन तो चली गई है.'

किन्नौर हादसा: मौत से ठीक पहले फोटो अपलोड कर पहाड़ों की खूबसूरती दिखा रही थीं दीपा शर्मा 
 

Advertisement
अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाता परिवार.

'हादसे से कभी नहीं निकलेंगे बाहर'

डॉक्टर दीपा शर्मा की भाभी ने कहा कि हम सदमे की स्थिति में हैं. वह बहुत जिंदादिल लड़की थी. सभी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती थी. फोटोग्राफी और यात्रा की बहुत शौकीन थी. हम उसकी बॉडी लेने दिल्ली गए थे. अब हम इससे कभी बाहर नहीं निकल पाएंगे.

9 लोगों ने हादसे में गंवाई जान

डॉक्टर दीपा उन 9 लोगों में से एक थीं, जिनकी रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के कारण दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार अब डॉक्टर दीपा की हिमाचल ट्रिप पर अफसोस जाहिर कर रहा है. जयपुर में मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement