Advertisement

BSF ने पकड़ा सीमा पार से आया बाज, जासूसी का अंदेशा

बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बीकानेर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती बीएसएफ की सूरमा सीमा चौकी के पास एक बाज पाकिस्तान की सीमा से उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में आकर बैठ गया.

बाज बाज
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 AM IST

सीमा सुरक्षा बल ने बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अनूपगढ़ क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ट्रेंड बाज पकड़ा है. हालांकि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एंटीना नहीं लगा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसके उड़ान के दौरान वे कहीं गिर गए हैं. फिल्हाल बाज को अनूपगढ़ के वन विभाग को सुपर्द कर दिया गया है. बाज घायल अवस्था में है.

Advertisement

बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बीकानेर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती बीएसएफ की सूरमा सीमा चौकी के पास एक बाज पाकिस्तान की सीमा से उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में आकर बैठ गया. बाज काफी थका हुवा था. उधर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के सजग जवानों की जब बाज पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसे योजनाबद्ध तरीके से पकड़ लिया. सूत्रों ने बताया कि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एंटीना तो नहीं लगा है, लेकिन एक कपड़े की टेग नुमा लीरी बंधी हुई है.

फिलहाल बाज को वन विभाग के सुपर्द कर दिया गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये बाज अरब के राजपरिवार के सदस्यों का हो सकता है जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिए बीकानेर व जैसलमेर सीमा के सामने पाकिस्तान की सीमा में आना शुरू हो गए हैं. इसके कैंप भी स्थापित होना शुरू हो गए हैं.

Advertisement

गौरतलब हैं कि हर साल अरब के राजपरिवार के लोग हुबारा बर्ड के शिकार के लिए अपने साथ दर्जनों ट्रेंड शिकारी बाज लेकर आते हैं. इन बाजों पर ट्रांसमीटर एंटीना लगे होते है. कभी-कभार ये रास्ता भटककर राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आ जाते हैं. पाकिस्तानी सरकार इन्हें बाकयदा परमिट जारी करती है. इसके बदले में इनसे मोटी धनराशि वसूल करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement