Advertisement

राजस्थानः किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया है. टिकैत ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है.

अलवर में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला (फाइल-पीटीआई) अलवर में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • अलवर,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • कृषि कानूनों का विरोध कर रहे राकेश टिकैत
  • अलवर में भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला कियाः टिकैत
  • हमले के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर में किसानों का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया है. टिकैत ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है.

राकेश टिकैत ने हमले के बारे में ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.

Advertisement

अलवर में राकेश टिकैत पर हुए हमले की घटना के बाद दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान बेहद गुस्से में हैं. हमले के विरोध में गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली से आने वाला रास्ते को फिर जाम कर दिया है. हालांकि पुलिस ने मार्ग को खाली करा दिया. जिसके बाद यहां पर आवागमन सामान्य हो गया. 

इस बीच पुलिस ने कहा कि हमले के मामले में 4 लोगों को पकड़ा गया है. मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले राकेश टिकैत ने आज ट्वीट कर कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं होगी. रवि आजाद को रिहा कर सरकार नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिकैत के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर बीजेपी के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement