Advertisement

बारिश के लिए भूखे-प्यासे तप करने लगीं 9 लड़कियां

राजस्थान के धौलपुर जिले के कांसपुरा गांव में बारिश के लिए 9 लड़कियों के तप करने का मामला सामने आया है.

10-12 साल की लड़कियां भूखे-प्यासे एक जगह पर बैठ गई थी. 10-12 साल की लड़कियां भूखे-प्यासे एक जगह पर बैठ गई थी.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के कांसपुरा गांव में बारिश के लिए 9 लड़कियों के तप करने का मामला सामने आया है. यहां 10-12 साल की लड़कियां भूखे-प्यासे एक जगह पर बैठ गई थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने इन लड़कियों को वहां से उठा दिया.

पुलिस ने तप समाप्त करने के लिए पहले परिजनों पर दबाब बनाया, लेकिन जब अंध आस्था में डूबे परिजन नहीं मानें तो इन्हें जबरन तप स्थल से उठाया गया. पुलिस ने गांव में पहुंच कर तप स्थल से ग्रामीणों को भी खदेड़ दिया. पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने की वजह से खरीफ की फसल सूख रही है. इसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं. पूर्वी राजस्थान में ये मान्यता गांव-गांव में है कि कुंआरी लड़कियां तप करेंगी तो इन्द्र देवता प्रसन्न होकर बारिश करेंगे.

Advertisement

भाभी को आया था सपना- मीरा
पुलिस ने परिजनों को भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करने की भी हिदायत दी है. इसके चलते ग्रामीण गुस्से में भी हैं. तप पर बैठी मीरा ने बताया कि मेरी भाभी को सपना हुआ कि तप पर बैठने से बारिश हो जायेगी और हम बारिश के लिए तप पर बैठ गए. पंचमपुर थाना प्रभारी हरि सिंह का कहना है कि हमने पिछले साल की गलतियों से सबक लेते हुए सभी गांव में बच्चियों के भूखे-प्यासे तप पर नहीं बैठाने के निर्देश दिए हैं. अगर फिर भी कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कारर्वाई करेंगे.

इसी साल मई में धोलपुर में भी 45 डिग्री तापमान में भूखी-प्यासी आठ साल की लड़की बारिश के लिए तप करने बैठ गई थी. बाद में उसकी तबियत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement