Advertisement

राजस्थान : ज्ञानदेव आहूजा ने छोड़ा बीजेपी का साथ, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

टिकट बंटवारे से नाराज सभी दलों में नेताओं के आने-जाने का दौर जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.

ज्ञानदेव आहूजा (फोटो- ट्वीटर) ज्ञानदेव आहूजा (फोटो- ट्वीटर)
दीपक कुमार
  • जयपुर,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने जयपुर के सांगानेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है. अलवर के रामगढ़ से दो बार विधायक रहे आहूजा बीजेपी के खिलाफ हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

BJP ने काटा टिकट

बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा अकसर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं और उन्हें संघ का करीबी भी माना जाता रहा है. लेकिन पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया है. बता दें कि बीजेपी की जारी उम्मीदवारों की तीनों लिस्ट में आहूजा का नाम शामिल नहीं रहा है.

मुकाबला हो सकता है दिलचस्प 

आहूजा के सांगानेर से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. कांग्रेस ने यहां से युवा उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा से इस्तीफा देकर भारतवाहिनी पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं.

बयानों की वजह से रहते हैं चर्चा में

ज्ञानदेव आहूजा ने 2016 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रोज 3000 कंडोम मिलने का दावा किया था. आहूजा ने तब कहा था कि जेएनयू में रोजाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, 3 हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम और 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन मिलते हैं. उन्होंने जेएनयू में हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट मिलने और छात्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'नेकेड डांस' करने का भी आरोप लगाया था.  इसके अलावा आहूजा ने मॉब लिंचिंग और लव जिहाद के मसले पर भी कई विवादित बयान दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement