
राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव बेहद ही रोमांचक माना जा रहा है. एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस जहां इन सीटों पर लड़ाई के लिए तैयार हैं, तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी दो विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. नागौर में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि टिकट लेने वालों की लंबी कतार थी.
दो सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सहाड़ा से समाजसेवी बद्री लाल जाट और राजसमन्द से युवा नेता प्रह्लाद खटाना को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का टिकट मांगने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार सामने आ रहे हैं. ऐसे में सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर पार्टी का मंथन जारी है. जल्द ही सुजानगढ़ का उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है.
इन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव
उन्होंने कहा कि आरएलपी स्थानीय जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है. जनहित के मुद्दों को लेकर ही चुनाव के मैदान में हैं. इस अवसर पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बेनीवाल ने तीनों ही सीटों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जीत का दावा किया है.
जाट वोट बैंक में सेंध की तैयारी
सहाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने जाट उम्मीदवार के रूप में रतन लाल जाट को मैदान में उतारा है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस के लिए जाट वोट बैंक में सेंध लगा सकती है. इसी तरह से राजसमन्द में भी बड़ी संख्या में गुर्जर मतदाता हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने यहां से गुर्जर उम्मीदवार मैदान में उतारकर BJP के लिए मुश्किल पैदा कर दी है.
डरा रही मौजूदगी
वहीं सुजानगढ़ में भी बड़ी संख्या में जाट मतदाता हैं. यह सीट सुरक्षित होने की वजह से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के यहां से एससी कैंडिडेट उतारने की चर्चा है. यहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बड़ा जनाधार है. पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भले ही तीन सीटें जीती हों, मगर राजस्थान में BJP और कांग्रेस दोनों का ही चुनावी गणित बिगाड़ा था. ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मौजूदगी दोनों ही पार्टियों को डरा रही है.