Advertisement

राजस्थान: RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. अब आरएलपी अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

हनुमान बेनीवाल (फाइल फोटो- ट्विटर RLPINDIAorg) हनुमान बेनीवाल (फाइल फोटो- ट्विटर RLPINDIAorg)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

  • हनुमान बेनीवाल को हुआ कोरोना
  • नागौर से सांसद हैं हनुमान बेनीवाल

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं नेता भी लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RLP सांसद बेनीवाल बोले- गहलोत कर रहे SOG का दुरुपयोग, करा रहे फोन टैप

हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग क्वारनटीन हो जाए और अपना कोरोना वायरस का टेस्ट भी करवा लें. वहीं हनुमान बेनीवाल की पत्नी की भी कोरोना जांच की गई. हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

यह भी पढ़ें: पायलट के समर्थन में बेनीवाल, कहा- SOG का दुरुपयोग कर रही राजस्थान सरकार

हुनमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा 'कोविड-19 के लक्षण महसूस होने के कारण नागौर में टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मेरी अपील है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं. वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं.'

Advertisement

गहलोत सरकार पर हमलावर

बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एनडीए में शामिल है और राजस्थान में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. वहीं राजस्थान में चल रहे ताजा सियासी घटनाक्रम में भी हनुमान बेनीवाल काफी एक्टिव हैं. आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल लगातार राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमलावर रहे हैं.

राजस्थान में कितने कोरोना मरीज?

वहीं राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजस्थान में 36 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 25 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज भी किया जा चुका है. राज्य में कोरोना वायरस के कारण 600 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement