Advertisement

राजस्थान: डेरे में लगे खजूर तोड़ने गए दो मासूम बच्चों की डिग्गी में डूबने से हुई मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में एक डेरे में लगे खजूर की लालच में दो मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ धो बैठे. शनिवार शाम एक डिग्गी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो जाने का यह दुखद समाचार रक्षा बंधन की पूर्व संध्या में मिला.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • खजूर तोड़ने गए दो बच्चों की मौत
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की घटना
  • बच्चे पानी की डिग्गी में गिरे कैसे, होगी जांचः पुलिस

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में एक डेरे में लगे खजूर की लालच में दो मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ धो बैठे. शनिवार शाम एक डिग्गी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो जाने का यह दुखद समाचार रक्षा बंधन की पूर्व संध्या में मिला.

पुलिस के अनुसार, संजय कॉलोनी और राजीव बस्ती की सीमा के पास लगते डेरा संत करतार में खजूर लगा हुआ है. इन खजूर को तोड़ने के लिए दो मासूम बच्चे हेम कुमार (5) पुत्र शीशपाल कुम्हार निवासी वार्ड 31 और गोविंद (7) पुत्र आत्माराम कुम्हार निवासी वार्ड 34 शनिवार शाम डेरे की तारबंदी को पार करते हुए डेरे में चले गए. 

Advertisement

जब काफी देर बाद भी दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो हेम कुमार की मां उसे तलाशते हुए गली-मोहल्ले में ढूंढने लगीं. परिजनों को लगा कि दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे हैं. लेकिन काफी तलाश के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो हेम की मां उसे तलाशते हुए डेरे में चली गई. लेकिन डेरे में बनी एक डिग्गी में हेम की मां हेम और उसके रिश्ते में लगते भाई गोविंद के शव को देखकर दंग रह गईं. 

इसे भी क्लिक करें --- यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

इसकी सूचना मोहल्ले में लगते ही अन्य परिजन व वार्ड वासी भी भागकर डेरे में पहुंचे. दोनों बच्चों को डिग्गी से बाहर निकाल कर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मौके पहुंचे जांच अधिकारी हरबंश ने बताया कि पुलिस इस जांच में जुटी है कि दोनों बच्चे पानी की डिग्गी में गिरे कैसे. यह जांच के बाद यह पता चल पाएगा. दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

(रिपोर्ट: गुलाम नबी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement