Advertisement

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र पर बरसे राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री, सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप

रघु शर्मा ने कहा कि किसी को पता नहीं है कि देश में कितनी वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है? कितनी वैक्सीन किस राज्य को किस आधार पर दी जा रही है और कितनी वैक्सीन विदेश भेजी जा रही है?

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को घेरा (फाइल फोटोः पीटीआई) राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को घेरा (फाइल फोटोः पीटीआई)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • केंद्र सरकार कहां से देगी वैक्सीन, नहीं बताया- रघु शर्मा
  • राजस्थान में बेड की कमी नहीं, दवा का इंतजाम करे केंद्र

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन दे नहीं रहे हैं और अब कह रहे हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन करें. यह अच्छी बात है कि सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के रास्ते खोल दिए हैं लेकिन यह नहीं बताया है कि वैक्सीन का इंतजाम वह कैसे करेगी.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. रघु शर्मा ने कहा कि किसी को पता नहीं है कि देश में कितनी वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है? कितनी वैक्सीन किस राज्य को किस आधार पर दी जा रही है और कितनी वैक्सीन विदेश भेजी जा रही है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन का काम राज्य सरकारों पर डाल दिया है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब इस मामले में राजनीति शुरू होगी. पहले ही 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए करीब एक करोड़ से अधिक लोग वैक्सीनेशन से बचे रह गए हैं. अब हम बाजार से वैक्सीन खरीदें भी तो कहां से खरीदें, यह नहीं बताया जा रहा है. हम राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम सबसे अच्छा कर रहे थे लेकिन अचानक केंद्र ने वैक्सीन देना बंद कर दिया है. अब वे जितनी वैक्सीन देते हैं हम एक दिन में लगा देते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए जरूरी है कि ऑक्सीजन भरपूर रहे. ऑक्सीजन ही इस बीमारी में सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन काफी था लेकिन केंद्र सरकार ने हमारे प्लांट्स का अधिग्रहण कर लिया. हमें जितने ऑक्सीजन की जरूरत है उसका आधा ही केंद्र सरकार से मिल पा रहा है. रेमडेसिविर इंजेक्शन भी कम मात्रा में ही मिल रहा है. केंद्र सरकार वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवा का इंतजाम करे तो हमारे पास बेड की कमी नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement