Advertisement

Rajasthan Weather: अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने इस राज्य के लिए जारी की चेतावनी

IMD Rainfall Alert: मॉनसून सीजन के दूसरे फेज में राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर डिविजन में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी है. 

Rajasthan Weather Update Rajasthan Weather Update
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

Weather Today: मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर डिविजन में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी है. 

मौसम विभाग के अनुसार, बंसवारा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर और सिरोही जिले में भी भारी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में बंगसवारा के दानपुर में सबसे ज्यादा 201 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

Advertisement

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 37 मिमी, बारां के छाबड़ा में 24 मिमी, उदयपुर में 16 मिमी, कोटा में 6.5 मिमी, डूंगरपुर में 5.5 मिमी और बांसवाड़ा में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में जहां ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

अगले कुछ दिनों में कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पर 12, 13 और 15 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में 15 अगस्त से बारिश बढ़ने की प्रबल संभावना है.

हिमाचल में भी तेज बारिश का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने 14 से 16 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 14 अगस्त के आसपास शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के साथ अगले तीन या चार दिनों तक बारिश फिर से बढ़ेगी. इस दौरान शिमला, मंडी, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, ऊना और आसपास के इलाकों में भी एक या दो बार बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकारियों ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement