Advertisement

रेगिस्तान में आसमान से उतरे जांबाज, दुश्मनों पर बोला जबरदस्त हमला

थार के रेगिस्तान यानी बीकानेर के पास महाजन के फ़ील्ड फ़ाइरिंग रेंज में इन दिनों भारत और ब्र‍िटेन की सेना संयुक्त युद्धाभ्यास कर रही हैं, जिसका नाम अजेय वॉरियर-2017 रखा गया है. इसमें दोनों देशों की सेनाओं के 120 जवान शामिल हैं और थार के रेगिस्तान में संयुक्त रूप से अपना दम दिखा रहे हैं.

सैन्य अभ्यास में शामिल सुरक्षाकर्मी सैन्य अभ्यास में शामिल सुरक्षाकर्मी
राम कृष्ण
  • थार,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

भारत और ब्रिटेन की सेना ने राजस्थान के थार के रेगिस्तान में युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर' के दौरान अपना दमखम दिखाया और पूरा इलाका युद्ध में तब्दील हो गया. देखते ही देखते जांबाज जवानों ने दुश्मन को नेस्तनाबूत कर दिया. इस दौरान जवानों का जोश और साहस देखने को मिला.

भारत और ब्रिटेन की सेना ने आसमान से जमीन तक दुश्मनों पर हमला करने का कौशल दिखाया. इसमें वायुसेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की भी मदद ली गई. यह सैन्य अभ्यास दो सप्ताह तक चलेगा. मालूम हो कि थार के रेगिस्तान यानी बीकानेर के पास महाजन के फ़ील्ड फ़ाइरिंग रेंज में इन दिनों भारत और ब्र‍िटेन की सेना संयुक्त युद्धाभ्यास कर रही हैं, जिसका नाम अजेय वॉरियर-2017 रखा गया है.

Advertisement

इसमें दोनों देशों की सेनाओं के 120 जवान शामिल हैं और थार के रेगिस्तान में संयुक्त रूप से अपना दम दिखा रहे हैं. साथ ही एक दूसरे की तकनीक को समझते हुए दुश्मन के ठिकानों को टारगेट कर रहे हैं.

शनिवार को भी रेगिस्तान में जावानों का जोश देखने को मिला. भारतीय और ब्रिटिश सेना के जवान आसमान से उतर और वायुसेना की मदद से दुश्मनों के ठिकानों पर हमला किया. इस दौरान दोनों सेनाओं ने हवा से लेकर जमीन तक दुश्मनों पर हमला करने का रणकौशल दिखाया.

जवानों ने रेगिस्तान में दुश्मनों निशाना बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया. इस बीच आसमान में वायुसेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टर उड़ते नजर आए. यह सैन्य अभ्यास वैश्विक स्तर पर आतंकियों के खिलाफ किया जा रहा है.

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा की माने तो इस श्रृंखला का प्रथम अभ्यास साल 2013 में बेलगाम और दूसरा साल 2015 में ब्रिटेन में आयोजित किया गया था. इस साल होने वाले युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की यूनिट 20 राजपूताना राइफल्स और यूके सेना की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement