Advertisement

जैन मुनि तरुण सागर ने बोले- लव जिहाद को नहीं रोका, तो बन जाएगा एक और पाकिस्तान

मुनि ने बच्चों को रिश्वत नहीं देने का संकल्प दिलाया और उन्होंने अपने प्रवचनों में यह भी कहा कि लव जिहाद हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने का षडयंत्र है. सरकार को समय रहते इस खतरे को भांप लेना चाहिए वरना परिणाम एक और पाकिस्तान होगा.

सीकर में दे रहे थे प्रवचन सीकर में दे रहे थे प्रवचन
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

अपने कड़वे वचन के प्रवचनों के लिए विख्यात जैन मुनि तरूण सागर महाराज ने बयान देते हुए कहा है कि अगर सरकार नहीं चेती तो लव जिहाद के जरिए एक और पाकिस्तान बनाने की तैयारी है. सीकर के सीएलसी शिक्षण संस्थान में शिक्षा संग संस्कार शिविर में दस हजारों बच्चों को कड़वे प्रवचनों के माध्यम से संस्कारी शिक्षा प्रदान करने आए तरुण सागर ने कहा कि लव जिहाद एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है.

Advertisement

इस शिविर का मकसद था संस्कारों से दूर होते बच्चों को संस्कारवान गुणों से अवगत कराना. मुनि ने बच्चों को रिश्वत नहीं देने का संकल्प दिलाया और उन्होंने अपने प्रवचनों में यह भी कहा कि लव जिहाद हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने का षडयंत्र है. सरकार को समय रहते इस खतरे को भांप लेना चाहिए वरना परिणाम एक और पाकिस्तान होगा. उन्होंने सरकार से समय रहते इस तरह का कार्य करने वालों पर अंकुश लगाने की बात भी कही. कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान के निदेशक सहित करीब दस हजार बच्चे मौजूद थे.

जैन मुनि ने बच्चों को संस्कारवान शिक्षा का महत्व बताया और माता-पिता की सेवा कर पुण्य अर्जित करने की बात भी कही. उन्होंने बच्चों को रिश्वत ना देने और नहीं लेने का संकल्प दिलाया ताकि इससे भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हो सके. उन्होंने सुखी जीवन के सुझाव भी बच्चों को बताए और दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और लगन से सफलता अर्जित करने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने सफलता के लिए परिश्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि असंभव कुछ नहीं है लेकिन सतत ईमानदारी से प्रयास जरूरी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement