Advertisement

Jaipur: बिना नंबर 5 करोड़ की कार चला रहा था नेशनल शूटर का बेटा, 5 हजार का कटा चालान, लोगों ने ली सेल्फी

जयपुर की सड़क पर निकली करीब पांच करोड़ रुपये कीमत की कार Lamborghini को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया. इस कार के आगे नंबर प्लेट नहीं थी. रोड के किनारे खड़ी कार को लोगों ने देखा तो लोग कार की फोटो और सेल्फी लेने लगे. वहीं पुलिस ने नंबर प्लेट न होने की वजह से पांच हजार का जुर्माना (Five thousand fine) लगाया.

5 करोड़ की कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो लोग लेने लगे सेल्फी.  (Photo: Aajtak) 5 करोड़ की कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो लोग लेने लगे सेल्फी. (Photo: Aajtak)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • युवक ने कहा: इस कार में आगे नंबर प्लेट नहीं लगती
  • पहली बार जयपुर में दौड़ती दिखी लैंबोर्गिनी

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के लिए एक कार को रोका तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल यह गाड़ी पहली बार जयपुर की सड़कों पर दौड़ती दिखी. बिना नंबर के चल रही 5 करोड़ रुपये कीमत की लैंबोर्गिनी (Lamborghini) कार का चालान पांच हज़ार रुपये काटा गया है. यह कार एक कारोबारी का बेटा चला रहा था. यह कार जयपुर के कारोबारी और नेशनल शूटर विवान कपूर की है.

Advertisement

पिंक सिटी में बड़ी चौपड़ पर बिना नंबर प्लेट के इस लग्जरी कार (Luxury car) को तेज रफ्तार में दौड़ाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोक लिया. लग्जरी कार चला रहे युवक से पुलिस कांस्टेबल ने कार की नंबर प्लेट के बारे में पूछा तो युवक ने कहा कि विदेशी गाड़ी में आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं लगती.

भारत के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कटा विदेशी कार का चालान

इस दौरान मौक़े पर तैनात हेड कांस्टेबल (फead constable) सुल्तान सिंह ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Traffic inspector) नॉर्थ नरेश कुमार मीणा से बात की और पूरा मामला बताकर जानकारी मांगी. इस पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर नॉर्थ नरेश कुमार मीणा ने नंबर प्लेट नहीं होने पर भारत के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करने के लिए कहा. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने 5 हजार रुपये का चालान काट दिया. युवक ने मौके पर ही डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया. पुलिस ने युवक को नंबर प्लेट लगाने की हिदायत दी.

Advertisement

रोड पर खड़ी लैंबोर्गिनी के साथ लोग लेने लगे सेल्फी

जब ये कार्रवाई चल रही थी, तभी सड़क पर लोग 5 करोड़ की लग्जरी कार के साथ सेल्फी और फोटो  लेने के लिए उमड़ पड़े. चालान के दौरान 15 मिनट तक कार सड़क पर खड़ी रही. इस बीच कार की फोटो लेने वालों की भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग गया. जैसे तैसे ट्रैफ़िक पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया.

जयपुर के कारोबारी और नेशनल शूटर विवान कपूर की है कार

यह कार नेशनल शूटर और जयपुर के कारोबारी विवान कपूर की है. ट्रैफिक पुलिस सुल्तान सिंह ने बताया कि कार चला रहा युवक कह रहा था कि मैं शादी में जाने के लिए लेट हो रहा हूं, आप जितना जुर्माना लेना हो, लेकर जल्दी छोड़ दो. जुर्माना के बाद उसे भविष्य में नंबर प्लेट लगाकर ही कार चलाने की सख़्त हिदायत देकर छोड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement