Advertisement

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की मार, 4 दिन में जयपुर के अस्पताल पहुंचे 40 मरीज

जयपुर के एक अस्पताल में पिछले चार दिन में ही 40 मरीज पहुंचे जो ब्लैक फंगस से पीड़ित थे. इनमें से करीब 90 फीसदी मरीजों को चिकित्सकों ने बचा लिया लेकिन तकरीबन 60 फीसदी मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है.

डॉक्टरों ने 90 फीसदी मरीजों की बचाई जान डॉक्टरों ने 90 फीसदी मरीजों की बचाई जान
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • बच गई करीब 90 फीसदी मरीजों की जान
  • ब्लैक फंगस से जा रही आंखों की रोशनी

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सबके बीच कोरोना संक्रमितों के लिए आगे कुआं, पीछे खाई जैसी हालत है. लंग्स के संक्रमण को रोकने के लिए स्टेरॉयड दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ इसकी वजह से आंखों की रोशनी जा रही है. दिमाग तक ब्लैक फंगस पहुंचने पर मौत भी हो जा रही है. राजस्थान में भी ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं.

Advertisement

जयपुर के एक अस्पताल में पिछले चार दिन में ही 40 मरीज पहुंचे जो ब्लैक फंगस से पीड़ित थे. इनमें से करीब 90 फीसदी मरीजों को चिकित्सकों ने बचा लिया लेकिन तकरीबन 60 फीसदी मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है. डॉक्टर का कहना है कि अगर मरीज समय पर अस्पताल आ जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले चिंता का सबब बन गए हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ही भीलवाड़ा की रहने वाली 36 साल की कल्ला देवी कोरोना से ठीक हो गईं लेकिन एक हफ्ते बाद ही इनकी आंखों की रोशनी जाने लगी. जब गाल के पीछे दर्द शुरू हुआ तब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने म्यूक्रोमाइकोसिस की समस्या की पुष्टि की और ब्लैक फंगस को नाक के रास्ते निकालने की बात कही. कल्ला देवी के भतीजे ने कहा कि सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक दर्द शुरू हुआ और दिखना बंद हो गया.

Advertisement

ब्लैक फंगस के लिए कर्नाटक से आए जयपुर

कर्नाटक के बागलकोट जिले के निवासी 42 साल के महापेश उडपेड़ी को ब्लैक फंगस निकलवाने के लिए जयपुर लाया गया है. कोरोना वायरस के ठीक होने के 20 दिन बाद इनकी आंखों के ऊपर दर्द शुरू हुआ. यह समय पर अस्पताल चले आए इसलिए इनकी जान तो बच गई है लेकिन आंखों की रोशनी एक बार चली गई तो वापस नहीं आती है. जयपुर के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सतीश जैन के पास देशभर से पिछले चार दिन में 40 म्यूक्रोमाईकोसिस के मरीज आए हैं.

डॉक्टर जैन का कहना है कि मनमाना स्टेरॉयड देने से कोरोना के मरीजों में यह समस्या आ रही है कि करोना के ठीक होने के बाद गालों के ऊपर और कान के नीचे दर्द शुरू होता है और ये आंखों की नस को प्रभावित करते हुए दिमाग तक चला जाता है. समय पर अस्पताल में आ जाने पर बचाव संभव है लेकिन किसी-किसी मरीज को तो दो घंटे का समय भी नहीं मिल पा रहा. मरीजों ने बताया कि उन्हें पहले कभी डायबिटीज नहीं था लेकिन कोरोना के ठीक होने के बाद सुगर का लेवल काफी बढ़ा है. इसकी वजह से भी समस्या हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement