Advertisement

जयपुर: बारिश के पानी का तेज बहाव, बोलेरो पलटने से तीन लोगों की मौत

जयपुर में भारी जलभराव और तेज बहाव की वजह से एक बोलेरो गाड़ी पलट गयी. बोलेरो के पानी में पलटने की वजह से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. हालांकि बोलेरो में सवार अन्य तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

जयपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कें बन गईं तालाब (फोटो: PTI) जयपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कें बन गईं तालाब (फोटो: PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

  • जयपुर में बारिश की वजह से सड़कों पर भर गया पानी
  • पानी के तेज बहाव की वजह से पलट गयी एक बोलेरो

जयपुर में शुक्रवार का दिन काफी हंगामेदार रहा. एक ओर जहां विधानसभा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई वहीं दूसरी ओर भारी बारिश ने सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए. पानी के तेज बहाव की वजह से काफी लोग प्रभावित हुए. ताजा जानकारी के मुताबिक जयपुर में भारी जलभराव और तेज बहाव की वजह से एक बोलेरो गाड़ी पलट गयी. बोलेरो के पानी में पलटने की वजह से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.

Advertisement

हालांकि बोलेरो में सवार अन्य तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह दुखद हादसा ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मित्तल कॉलेज के सामने हुआ. इस दुर्घटना में एक पुरुष सहित एक महिला और बच्चे की मृत्यु हो गयी है. चश्मदीदों का कहना है कि पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण गाड़ी पलट गयी थी.

यह भी पढ़ें: जयपुर की गलियों में आया सैलाब, बारिश के पानी में बहने लगे घर के बाहर खड़े लोग

बता दें कि जयपुर की गलियों में शुक्रवार को पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क किनारे खड़ीं कई गाड़ियां तैरकर दूसरे स्थानों पर जा लगीं. पूरा जयपुर भारी बारिश के कारण जलमग्न दिखा. हालात ये हो गए कि जयपुर की गलियों में बाढ़ आ गई. अपने घर के बाहर खड़े लोग बहने लगे. तेज बहाव के बीच लोग एक दूसरे को बचाते दिखे.

Advertisement

दरअसल, जयपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण राजधानी की सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं, वहीं लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने हासिल किया विश्वास मत, 21 अगस्त तक सदन स्थगित

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक जयपुर में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले साल 2012 में भी 22 अगस्त को भारी बारिश हुई थी, तब जयपुर में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. आज फिर वही हालात देखने को मिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement