Advertisement

अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का आंदोलन, जमीन के अंदर समाधि बनाकर विरोध

किसानों का आरोप है कि जयपुर विकास प्राधिकरण हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए उनकी जमीनें ले रही है. प्राधिकरण किसानों की 1350 बीघा जमीन पर कॉलोनी बनाना चाहती है.

किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह
जावेद अख़्तर
  • जयपुर,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

राजस्थान में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान आंदोलन पर हैं. इस बार किसान धरने पर नहीं बैठे हैं, बल्कि जिस जमीन से अनाज उगाते हैं, उसी के अंदर गड़े हुए हैं. किसानों ने अपने इस प्रदर्शन को 'जमीन समाधि सत्याग्रह' का नाम दिया है.

ये जमीन समाधि जयपुर जिले के नींदड़ में की जा रही है. किसानों का आरोप है कि जयपुर विकास प्राधिकरण हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए उनकी जमीनें ले रहा है. प्राधिकरण किसानों की 1350 बीघा जमीन पर कॉलोनी बनाना चाहता है.

Advertisement

2010 में जारी हुआ था नोटिस

जमीन अधिग्रहण के बाबत प्राधिकरण ने 2010 में किसानों को नोटिस जारी किया था. किसानों ने लगातार इसका विरोध किया. जिसके बाद ये मामला सात साल तक ठंडे बस्ते में रहा.

अब किसानों पर फिर से जमीनें देने का दबाव बनाया जा रहा है. जिसके बाद किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

2 अक्टूबर को शुरू किया आंदोलन

किसानों ने गांधी जयंती के मौके पर इस जमीन समाधि सत्याग्रह की शुरुआत की थी. इसमें बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी समाधि ले रही हैं. हर दिन किसान खुद को जमीन के अंदर गाड़कर विरोध करते हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि प्राधिकरण के इस फैसले से करीब 18 हजार किसान प्रभावित होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement