Advertisement

जयपुर: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शरत कुमार
  • जयपुर, राजस्थान,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

देशभर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है, तो वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए 18 पैसे पहुंच गई है और डीजल की कीमत 70 रुपए के आसपास है.

ऐसे में कांग्रेस इसे सियासी मुद्दा बनाने में लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

जयपुर के मानसरोवर में किरण पथ पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका निकाला. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऊंट-गाड़ी पर सवार होकर रस्सों के जरिए कारों के काफिले को खींचा. कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की कि जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है तो आम आदमी के लिए चौपहिया वाहन को चलाना कितना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को हाथ से धक्का लगाया.

कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेसी नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि आज के दौर में आम आदमी पेट्रोल-डीजल का खर्च वहन नहीं कर सकता, इसलिए कांग्रेस आम आदमी की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरी है.

प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस जयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता के वादों को पूरा करने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है. अब समय आ गया है जब जनता सरकार को उन्हीं की भाषा में ही जवाब देगी. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement