Advertisement

जयपुर: पिटबुल ने किया बच्चे पर अटैक, 32 जगह पर काटा

जयपुर के एक वीवीआईपी इलाके में 11 साल के बच्चे को 32 जगह काट खाया. बच्चे के सिर और चेहरे पर कई जख्म आए हैं. उसे गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम ने पिटबुल को अपनी कस्टडी में ले लिया है.

बच्चे पर हमला करने वाले पिटबुल को नगर निगम ने अपनी कस्टडी में लिया है बच्चे पर हमला करने वाले पिटबुल को नगर निगम ने अपनी कस्टडी में लिया है
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • नगर निगम ने पिटबुल को कस्टडी में लिया
  • मकान मालिक पर पुलिस ने दर्ज किया केस

देश के कई राज्यों में प्रतिबंधित डॉग पिटबुल ने जयपुर के एक वीवीआईपी इलाके में 11 साल के बच्चे को 32 जगह काट खाया. बच्चे के सिर और चेहरे पर कई जख्म आए हैं. उसे गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम ने पिटबुल को अपनी कस्टडी में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि जयपुर के अजमेर रोड के हनुमान वाटिका में दुर्गेश हाड़ा के घर पर माली का काम करने वाले जगदीश मीणा के घर के गैरेज में रहते थे. वह गार्ड का भी काम करते थे. उनका बच्चा खेलते-खेलते पिटबुल के पास चला गया. इसके बाद  उसके रोने और चिल्लाने की आवाज़ आई तो मां भागी-भागी घर से निकली.

Advertisement

मां ने 11 साल के अपने बच्चे को पिटबुल के जबड़े में देखा तो उसके होश उड़ गए. कुत्ता बेटे को बुरी तरह से अपने जबड़े में जकड़ कर काट रहा है. मां ने भी अपने बेटे को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाने के लिए संघर्ष किया. उसके बाद पड़ोसियों को आवाज़ लगाई. इसके बाद किसी तरह बच्चों को पिटबुल के जबड़े से छुड़ाया गया.

पुलिस ने मकान मालिक पर लापरवाही और माली को धमकाकर चुप रहने के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. नगर निगम के एनिमल शाखा ने पिटबुल को अपने कस्टडी में ले लिया है. नियम के अनुसार इस तरह के डॉग को रखने के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है, मगर मकान मालिक का कहना है कि उसका रिश्तेदार अंकुर डॉग को दिल्ली ले जाने के लिए लाया था.

Advertisement

जयपुर नगर निगम के निवाले शाखा के चेयरमैन अरुण वर्मा ने बताया कि इस नस्ल के डॉग को पालने पर जयपुर में पाबंदी है. देश के कई राज्यों में पाबंदी है. 12 मई 2021 को कर्नाटक में इस डॉग ने एक युवक की जान ली थी और अमेरिका में तो हर साल पिटबुल के अटैक के कारण 50 जानें जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement