Advertisement

राजस्थानः कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, सिनेमाघर भी खोलने की इजाजत

कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी देखी गई है. ऐसे में ये निर्णय लिया गया है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST
  • कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर हुई बैठक
  • हेल्थ प्रोटोकॉल की शर्तों के पालन के साथ खोले जाएंगे स्कूल

राजस्थान में गहलोत सरकार ने 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. हेल्थ प्रोटोकॉल की शर्तों के पालन के साथ स्कूल खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोरोना से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतनी की बात कही है. 

कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी देखी गई है. स्थिति के नियंत्रण में रहने के दृष्टिगत 8 फरवरी से स्कूलों को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए प्रोटोकॉल की शर्तों के साथ खोलने का फैसला लिया गया है. 

Advertisement

सीएम ने कहा कि कॉलेजों को स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खोलने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे. सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में क्षमता से 50 फीसदी सीटों तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा सामाजिक और अन्य आयोजनों में 200 लोगों तक उपस्थिति की छूट दे दी गई है.

बैठक में पटाखों की दुकानों, विभिन्न धर्मों के मेलों के आयोजन के विषय में पूर्व में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने का भी निर्णय लिया गया. सीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में सभी को अभी भी अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है. 

J-K में एक फरवरी से प्रभावी होंगे नए नियम 

Advertisement

जम्मू कश्मीर में कोरोना के नए दिशानिर्देश एक फरवरी से प्रभावी होंगे. यहां सभी 20 जिले ग्रीन जोन श्रेणी में हैं. शैक्षणिक संस्थान, रेस्तरां और सिनेमाघर (100% क्षमता के साथ) खोले जा सकते हैं. इसके अलावा एक फरवरी से प्रति दिन 25000 तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा कर सकते हैं. 
 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement