Advertisement

जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों में अब कर सकते हैं प्री-पोस्ट वेडिंग शूट, देना होगा इतना पैसा

प्री और पोस्ट वेडिंग शूट कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब वो जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों और संग्रहालयों में वेडिंग शूट करा सकेंगे. इसके लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

जयपुर स्थित जल महल (फोटो_PTI) जयपुर स्थित जल महल (फोटो_PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • राजस्थान सरकार ने बनाई नई नीति
  • पैसे देकर कर सकते हैं वेडिंग शूट

प्री और पोस्ट वेडिंग शूट कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब वो जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों और संग्रहालयों में वेडिंग शूट करा सकेंगे. इसके लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. नई नीति के अनुसार, इच्छुक लोग एक निश्चित राशि का भुगतान करके शादी की शूटिंग के उद्देश्य से गुलाबी शहर के स्मारकों तक विशेष पहुंच प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए एक अधिसूचना 1 फरवरी को जारी की गई थी, जबकि उसी के लिए विभाग द्वारा 2 फरवरी को आदेश जारी किया गया था. विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा की माने तो कई लोग ऐतिहासिक स्मारकों में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट कराना चाहते हैं. ऐसे में हमने यह फैसला लिया है.

कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि नई नीति जयपुर में लागू की जाएगी, नए नियमों के अनुसार, अगर कोई ऐसे ऐतिहासिक स्मारकों / संग्रहालयों में प्री और पोस्ट वेडिंग शूटिंग करना चाहता है, तो ऑफिस समय के दौरान उन्हें हर दो घंटे के लिए 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

वहीं, ऑफिस समय से पहले या बाद की शूटिंग के लिए उन्हें 15,000 रुपये प्रति घंटे का भुगतान करना होगा. विभाग का कहना है कि इस तरह की शूटिंग पहले भी हुई थी, लेकिन उस संबंध में कोई उचित दिशा-निर्देश नहीं थे. जयपुर में जिन जगहों पर प्री और पोस्ट वेडिंग शूट किए जा सकते हैं, उनमें अम्बर पैलेस, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, हवा महल, नाहरगढ़, विद्याधर का बाग, सिसोदिया रानी का बाग और इसरताल शामिल हैं.

Advertisement

विभाग ने रखी ये शर्त
नई नीति में शर्तें यह हैं कि इच्छुक पक्षों को सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी प्राचीन वस्तु क्षतिग्रस्त न हो. उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे ऐसे कामों में शामिल न हों या ऐसी फिल्मों की शूटिंग न करें, जो जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement