Advertisement

राजस्थानः जैसलमेर में वैन और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

जैसलमेर में वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में घायल शख्स हादसे में घायल शख्स
राम कृष्ण/शरत कुमार
  • जैसलमेर,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

राजस्थान के जैसलमेर से 40 किमी दूर चांदन कस्बे के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. पोखरण-जैसलमेर मार्ग पर चांदन कस्बे के पास वैन और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हुई है. इसमें वैन और टैक्टर दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में सभी मरने वाले जैसलमेर के लानेला गांव के निवासी थे.

Advertisement

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चांदन अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने भी हादसे में घायल हुए लोगों को अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाने में मदद की. इसके अलावा सूचना पाकर सेना के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना में मरने वाले सभी एक मेघवाल परिवार के हैं. हादसे के चलते हाई-वे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे हटाने में वक्त लगा. दुर्घटनाग्रस्त वाहन भी हाई-वे से हटा दिए गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे. दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हुई. पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वैन में सवार दो परिवार रामदेवरा से लौट रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement