Advertisement

राजस्थान: जैसलमेर के कुछ इलाकों में देर रात तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में एक बार फिर सोमवार देर रात तूफानी बारिश हुई है. इसके साथ ही जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई है. कई जगहों पर ओलावृष्टि और तूफानी बारिश का दौर आधे घंटे तक चलता रहा.

जैसलमेर में फिर आया तूफान (फाइल फोटो) जैसलमेर में फिर आया तूफान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जैसलमेर,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:44 AM IST
  • जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में भारी तूफान
  • ओले गिरने से हुआ किसानों को भारी नुकसान

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में एक बार फिर सोमवार देर रात तूफानी बारिश हुई है. इसके साथ ही जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई है. कई जगहों पर ओलावृष्टि और तूफानी बारिश का दौर आधे घंटे तक चलता रहा. उधर जिले के सीमावर्ती रामगढ़ में फिर आंधी का कहर देखने को मिला है. इलाके के लोगों ने यहां पर भारी तूफान का सामना किया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में बिजली चली गई है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. फिलहाल इस तूफान की वजह से कितना नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी नहीं मिली है. 

Advertisement

अचानक हुई इस ओलावृष्टि और आंधी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों की गेहूं, चने की फसल के साथ ही खेतों में उग रही सब्जियां भी खराब हो गई है. मंडियों में बोरी में रखे गेहूं भीगने से भी काफी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि 21 तारीख को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में, 22 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और  राजस्थान में और 23 तारीख को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना है.

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अत्यधिक गर्मी से राहत की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि इस अवधि के दौरान पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस गिरेगा और सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. पश्चिम राजस्थान में 21 से 23 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी. 

Advertisement

जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर और बीकानेर में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होगी. उत्तर भाग में गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ और पूर्वी भाग में अलवर, अजमेर, सीकर, धौलपुर और जयपुर में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement