Advertisement

'राजस्थान को BJP ने बनाया है टार्गेट, घबराकर मचा रहे आतंक', जोधपुर हिंसा पर बोले CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर हिंसा का ठीकरा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राजस्थान को टार्गेट कर लिया है. बीजेपी के गुर्गे घबराकर आतंक मचा रहे हैं.

अशोक गहलोत (फाइल फोटोः आजतक) अशोक गहलोत (फाइल फोटोः आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • हिंसा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे- गहलोत
  • कहा- सांप्रदायिक तत्वों का हम समुचित इलाज करेंगे

जोधपुर हिंसा को लेकर राजस्थान के अशोक गहलोत ने आजतक से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का जो एजेंडा देश को लेकर है, वही प्रदेश को लेकर भी है. ये राजस्थान को लेकर बड़े चिंतित थे. इन्होंने राजस्थान को अभी से ही टार्गेट बनाया हुआ है. घबराकर आतंक मचाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि साल-डेढ़ साल में चुनाव होने हैं और इससे पहले इनके गुर्गे हाईकमान के इशारे पर आतंक मचा रहे हैं. 

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा कि यहां तीनों घटनाएं जो हुई हैं, उनमें कोई जनहानि नहीं हुई है. हमने इनको रोकने का प्रयास किया है. आप निश्चिंत रहें, हम राजस्थान में प्यार-मोहब्बत बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि हमने प्रवीण तोगड़िया को भी गिरफ्तार किया था जब वे आतंक मचाए हुए थे. हम इनको भी रोकने में सफल रहेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे सांप्रदायिक तत्वों का हम समूचित इलाज करेंगे.

धर्म के नाम पर कार्रवाई न करने से जुड़े आरोप पर उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है जाति-धर्म-पार्टी बिना देखे कार्रवाई करना. शांति-व्यवस्था चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि हमने पुलिस को साफ कहा है कि जो भी आदमी दंगे भड़का रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वे जांच के समय किसी के दबाव में न आएं. हम तुष्टिकरण नहीं करते, सबको समान नजर से देखते हैं.

Advertisement

हिंसा फैलाने वालों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई

उत्सवों में यूपी की तरह अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. निर्दोष लोगों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. वहां लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सबको समान नजर से देखते हैं, धर्म देखकर नहीं. हम उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो धर्म के नाम पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

देश के सामने तुष्टिकरण का उदाहरण- राठौर

इससे पहले बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में गहलोत मुख्यमंत्री हैं और तीन साल में तुष्टिकरण का उदाहरण देश के सामने आया है. दो धर्म के त्योहार जब साथ आता है तब एक समुदाय के लिए बिजली कटौती न करने का आदेश दिया जाता है. रामनवमी पर धारा 144 लगाई जाती है. उन्होंने करौली हिंसा को लेकर सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद गए नहीं थे लेकिन सीधे कह दिया कि जय श्रीराम के नारे लगे इसलिए हिंसा भड़की.

गहलोत से सत्ता संभल नहीं रही- राठौर

राठौर ने कहा कि गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों को खुली छूट दे रखी है. एक समुदाय को लगता है कि सत्ता हमारे साथ है, इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सत्ता या तो ये संभालना नहीं चाहते नहीं तो इनसे ये संभल नहीं रही. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बीजेपी पर लगे आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान में आज भीषण गर्मी पड़ रही है, पानी की जरूरत है. मोदी सरकार ने बजट दिया है लेकिन सरकार वो कर नहीं रही.

Advertisement

कांग्रेस में जबरदस्त रस्साकशी- राठौर

बीजेपी सांसद ने राजस्थान को रेप की राजधानी बताया और प्रियंका गांधी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 18 महीने तक सीएम गहलोत घर से बाहर नहीं निकले. वे न तो करौली गए और ना ही जोधपुर गए. वे केवल ये दिखाने में लगे हैं कि हम गांधी परिवार के लिए काम कर रहे. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस की आंतरिक कलह का भी जिक्र किया और कहा कि जबरदस्त रस्साकशी हो रही है. मुख्यमंत्री का ध्यान प्रदेश को चलाने में है ही नहीं. यहां खुली लूट मची है. कांग्रेस के विधायक लूटने में लगे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement