Advertisement

Jodhpur Violence: 97 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद, ड्रोन से हो रही निगरानी, CM गहलोत ने की मार्मिक अपील

Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में ईद की पूर्व संध्या में हुई हिंसा का तनाव अब भी कायम है. 97 लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस हिंसा रोकने के लिए काफी सख्ती बरत रही है. जिले में इंटरनेट सेवा बंद है और भारी पुलिस बल तैनात है.

जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर भीड़ को शांत कराने की कोशिश करती पुलिस. जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर भीड़ को शांत कराने की कोशिश करती पुलिस.
शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • 4 पुलिसकर्मियों सहित 16 घायलों का इलाज जारी
  • झंडे और बैनर हटाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

राजस्थान के जोधपुर में ईद से एक दिन पहले दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव जारी है. मामले में अब तक 97 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इंटरनेट सेवा आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है. हिंसक झड़पों में 4 पुलिसकर्मियों सहित घायल 16 लोगों का इलाज जारी है. दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है. जिले में भारी पुलिस बल तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है.

Advertisement

बता दें कि हिंसा झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हुई थी. जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर परशुराम जयंती के मौके पर सर्किल पर भगवा झंडे और बैनर लगाए गए थे. ईद की पूर्व संध्या पर समुदाय विशेष के लोगों ने पुराने झंडे-बैनर हटाकर वहां अपने झंडे और लाउडस्पीकर लगा दिए. साथ ही स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति से बांधकर एक बड़ा-सा धार्मिक झंडा फहरा दिया. झंडे हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. अगले दिन ईद की नमाज के बाद भी पथराव हुआ.

हिंसा के बाद जारी तनाव के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्मिक अपील की थी. उन्होंने जोधपुर के लोगों से कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर झगड़ा नहीं करना है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'जोधपुर में पैदा हुआ तनाव दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान और मारवाड़ की परंपरा रही है कि यहां सभी समाज के सभी धर्मों के लोग हर त्यौहार पर प्रेम-भाईचारे से रहते आए हैं. मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव खत्म करें, क्योंकि ये तनाव, हिंसा का माहौल जोधपुर के लोगों के हित में नहीं है.'

Advertisement

सीएम ने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि समय रहते सबको समझना चाहिए कि सब मिल-जुलकर भाईचारा बनाए रखें. चाहे किसी राजनीतिक पार्टी का नेता या कार्यकर्ता हो, जनप्रतिनिधि हो, उसका पहला धर्म है कि वह अपनी पार्टी के लोग और मिलने वाले लोगों को संदेश दे कि किसी भी कीमत पर झगड़ा ना हो. उम्मीद है कि इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए तमाम पार्टी के लोग एकजुट रहें.'

इससे पहले सीएम ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी. उन्होंने पुलिस को असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे.

पुलिस की गाड़ियों को तोड़ा

अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने आजतक को बताया कि जिस इलाके में नमाज अदा की जाती है, उसके पास भगवान परशुराम के झंडे थे. इन झंडो को हटाने के चलते लेकर विवाद था. ईद के मौके पर स्थानीय धर्म विशेष यहां झंडे लगाता है. पुलिस ने बताया कि ईदगाह नजदीक होने और ईद पर आसपास नमाज अदा करने के लिए भारी भीड़ की संभावना के चलते पुलिस आयुक्त ने को ईदगाह के पास जाने से रोक दिया था. लेकिन भीड़ के तितर-बितर होते ही पथराव शुरू हो गया. पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.

Advertisement

इंटरनेट के अलावा ये सेवाएं भी बंद

संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर पूरे जोधपुर जिले में इन्टरनेट सेवा को अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिया है. आदेश के मुताबिक 2जी/3जी/4जी/डाटा (मोबाइल इन्टरनेट) के अलावा बल्क एसएमएस, एमएमएस/व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर के साथ ही दूसरी सोशल मीडिया सर्विस को बंद कर दिया गया है. हालांकि, वॉयस कॉल्स, ब्रॉडबैण्ड इन्टरनेट, लीज लाईन को प्रतिबंध से छूट दी गई है.

पत्रकारों पर भी हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के बीच विवाद की स्थिति बन गई, जिसमें एक पत्रकार के घायल होने की बात सामने आई है. कई पत्रकारों को लाठियों से पीटे जाने का आरोप भी है.

BJP विधायक के घर के बाहर बाइक फूंकी

भाजपा विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के जालोरी गेट पहुंचने पर सीएम गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की गई. बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य की हिंसक घटनाओं के लिए सीएम गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इस्तीफे की मांग की.

(अंकुर मेहता के इनपुट सहित)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement