Advertisement

राजस्थान: कलराज मिश्र कल लेंगे राज्यपाल पद की शपथ, राजनीति में लौटेंगे कल्याण सिंह

राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में बीजेपी नेता कलराज मिश्र को सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी. रविवार को वे जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे थे.

नए राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे जयपुर (Photo- Aajtak) नए राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे जयपुर (Photo- Aajtak)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

  • सोमवार को बीजेपी नेता कलराज मिश्र का शपथ ग्रहण
  • राजस्थान के राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ

राजस्थान में राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कलराज मिश्र रविवार को जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे थे.

कल यानी 9 सितंबर को दिन में करीब 1 बजे राजभवन में कलराज मिश्र को राज्यस्थान के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई जाएगी. जयपुर में राजभवन में नए राज्यपाल की शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement

वहीं, वर्तमान राज्यपाल कल्याण सिंह की विदाई पार्टी हुई. राजभवन के कर्मचारियों ने महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह को विदाई पार्टी दी, जिसमें कल्याण सिंह भावुक हो गए और उन्हें कहा कि मुझसे बीते 5 सालों में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना. बताया जा रहा है कि कल्याण सिंह के इन शब्दों को सुनकर राजभवन के कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं.

कल यानी 9 सितंबर को कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश जाएंगे और अपने बीजेपी की सदस्यता को रिन्यू कराएंगे. कल्याण सिंह की तरफ से कहा गया है कि वह सक्रिय राजनीति में एक बार फिर से लौटना चाहते हैं इसी वजह से वह बीजेपी की सदस्यता लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement