Advertisement

जयपुर के नाहरगढ़ में हुई मौत में भंसाली का हाथ: करणी सेना

चेतन सैनी के परिजनों से मिलने के बाद करणी सेना के संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी ने आरोप लगाया कि पद्मावती फिल्म से ध्यान डायवर्ट करने के लिए भंसाली या उनसे जुड़े लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

करणी सेना ने इस मामले में CBI जांच की मांग की करणी सेना ने इस मामले में CBI जांच की मांग की
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

राजस्थान में नाहरगढ़ किले से लटक कर मरने वाले चेतन सैनी के मामले में अब करणी सेना भी कूद पड़ी है. करणी सेना ने आरोप लगाया है कि चेतन सैनी की हत्या हुई है या आत्महत्या हुई है इसमें पद्मावती फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली का हाथ है.

चेतन सैनी के परिजनों से मिलने के बाद करणी सेना के संयोजक लोकेंद्र सिंह कालवी ने आरोप लगाया कि पद्मावती फिल्म से ध्यान डायवर्ट करने के लिए भंसाली या उनसे जुड़े लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement

जब करणी सेना के संयोजक से पूछा गया कि पुलिस और चेतन के घरवालों ने इस मौत से पद्मावती फिल्म के किसी भी तरह के कनेक्शन से इंकार किया है तो उन्होंने कहा कि करणी सेना को भंसाली के लोग धमकी दे रहे थे और करणी सेना को सबक सिखाने के लिए इस तरह के हथकंड़े भंसाली अपना सकते हैं.

करणी सेना ने राजस्थान पुलिस पर अविश्वास जाहिर करते हुए इस मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि करणी सेना हर तरह से परिवार के साथ खड़ी रहेगी. करणी सेना ने इस बात की भी जांच की मांग की कि आखिर पद्मावती के खिलाफ और हिंदूओं के खिलाफ वहां नारे किसने लिखे?

फिल्म पद्मावती को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर करणी सेना ने अब इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है. करणी सेना ने कहा कि अब इस मामले में कोई सुप्रीम कोर्ट ना जाए केवल करणी सेना सुप्रीम कोर्ट जाएगी क्योंकि उनके पास सभी तरह के सबूत हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement