Advertisement

करणी सेना की मांग, 'पद्मावती' को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दे सरकार

राजस्थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजपूत एक बार फिर करणी सेना के बैनर तले आरक्षण की मांग को लेकर रैलियां करने लगे हैं.

रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सवर्ण आरक्षण के मुद्दे का सामना करना पड़ सकता है. फिल्म पद्मावती विवाद शांत होने के बाद राजपूत करणी सेना ने अजमेर में बड़ी रैली कर आरक्षण की मांग की है.

राजस्थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजपूत एक बार फिर करणी सेना के बैनर तले आरक्षण की मांग को लेकर रैलियां करने लगे हैं. अजमेर में अगले महीने लोकसभा के उप-चुनाव होने हैं. राजपूतों ने करणी सेना के बैनर तले अजमेर में रैली कर सरकार को चेतावनी दी है कि करणी सेना की मांगों पर विचार करें नहीं तो उप-चुनाव में राजपूत बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

Advertisement

करणी सेना ने सरकार के सामने मांग रखी है कि गरीब अगड़ों के आरक्षण के लिए प्रावधान किया जाए. साथ ही उन्होंने मांग रखी है कि सरकार फिल्म पद्मावती को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश जारी करे. इसके अलावा आनंदपाल और चतुर सिंह जैसे एनकाउंटरों की जांच सीबीआई से करवाने के सरकार अपने वादे को पूरा करे.

उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर यह मांगे नहीं मानी गईं तो आने वाले उप-चुनाव और विधानसभा चुनाव में करणी सेना बीजेपी का विरोध करेगी. खास बात यह है कि इस रैली में बड़ी संख्या में जेल में बंद हरियाणा के गुरु रामपाल के समर्थक भी पहुंचे, जिन्होंने करणी सेना को समर्थन देने का ऐलान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement