Advertisement

कोटा में BJP का प्रदर्शन, CM गहलोत बोले- मीडिया ने बनाया माहौल

राजस्थान कोटा के अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सियासत चल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चिकित्सा मंत्री को कोटा जाने की जरूरत नहीं है. यह तो मीडिया ने माहौल बना है इसलिए कोटा जाना पड़ रहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जोधपुर,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

  • कोटा के अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत
  • केंद्र ने राजस्थान सरकार को दिया मदद का भरोसा

राजस्थान कोटा के अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सियासत जारी है. बीजेपी युवा मोर्चा ने आज (शुक्रवार) अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का विरोध करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस पशुओं के वाहन में ले गई.

Advertisement

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चिकित्सा मंत्री को कोटा जाने की जरूरत नहीं है. यह तो मीडिया ने माहौल बनाया है इसलिए कोटा जाना पड़ रहा है. बीजेपी की सरकार थी तो 1000 बच्चे मरते थे और हमारे समय में 900 बच्चे मर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवजात बच्चों की मौत बहुत गंभीर बात है.

एक महीने में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल जाएगी. इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे. इसके अलावा जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है. बता दें कि कोटा स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिसंबर माह में करीब 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है. उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के इलाज में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में जोधपुर में आयोजित रैली में शामिल होने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर केंद्र सरकार पर खुलकर हमला किया है.

उन्होंने कहा कि सीएए का चौतरफा विरोध हो रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस कानून को लागू करने में तुली है. गहलोत प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी और शाह पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के एजेंडा पर काम करने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि बीजेपी के शुक्रवार को सीएए के समर्थन में जोधपुर में महारैली कर रही है. जोधपुर पाक शरणार्थियों को केंद्र रहा है, सीएए को समर्थन देने के लिए शरणार्थी बड़ी संख्या में रैली में शामिल रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement